खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और मौजूदा दौर के बेहतरीन ब्रॉडकास्टर इरफान पठान को अपने परिवार के साथ बुधवार को एयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने एक नामी एयरलाइन पर बूरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, इरफान पठान एशिया कप 2022 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं इसलिए वह बुधवार को आगामी सीजन के लिए परिवार के साथ दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इरफान और उनके परिवार को विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा गया।
ये भी पढ़े … 24 घंटे बाद एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन संभागों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
इन दिक्कतों से निराश हुए इरफान पठान ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एयरलाइन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
इरफान पठान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज (बुधवार) मैं मुंबई से दुबई विस्तारा की फ्लाइट यूके-201 से रवाना हो रहा था। इसी दौरान चेक-इन काउंटर पर मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया। मेरी कन्फर्म टिकट में विस्तारा ने हेरफेर कर दिया। इस समस्या के समाधान के लिए मुझे काउंटर पर डेढ़ घंटे खड़े रहना पड़ा। मेरे साथ पत्नी, एक 8 महीने और एक 5 साल का बच्चा भी था।”
ये भी पढ़े … मैच से पहले आमने-सामने आए विराट कोहली और बाबर आजम, देखे वीडियो
उन्होंने आगे लिखा, “ग्राउंड स्टाफ काफी बहाने बना रहा था और उनका व्यवहार भी काफी खराब था। मेरे अलावा भी वहां कई यात्री थे, जिन्हें इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने फ्लाइट को ओवरसोल्ड कैसे कर दिया और मैनेजमेंट ने भी इसे कैसे मंजूरी दे दी? मैं अथॉरिटी से निवेदन करता हूं कि इस मामले में जल्द कोई कार्रवाई करें, ताकी जिस अनुभव से मैं गुजरा हूं, कोई और ना गुजरे।”
इरफ़ान पठान ने अंत में लिखा, “आशा है कि आप नोटिस करेंगे और अपनी सेवाओं में सुधार करेंगे।”
Hope you notice and rectify @airvistara pic.twitter.com/IaR0nb74Cb
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 24, 2022
उनके इस ट्वीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी रिप्लाई किया, जहां उन्होंने लिखा, ‘हाय एयर विस्तारा, आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी.’
आपको बता डे, एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाला है, जहां 28 अगस्त को एक हाई-वोल्टेज मामले में चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होने वाले हैं।