दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा चरण अनंतपुर में खेला जा रहा है, जहां इंडिया ए बनाम इंडिया डी और इंडिया बी बनाम इंडिया सी के बीच मैच खेला जा रहा हैं। दरअसल पहले दिन के खेल में ईशान किशन के शानदार शतक ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा हैं, जबकि शम्स मुलानी ने भी नाबाद अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला।
दरअसल पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया सी ने 5 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए हैं, वहीं अन्य मुकाबले में इंडिया ए की टीम ने 8 विकेट पर 288 रन बनाकर अपनी पारी को आगे बड़ा रही हैं। हालांकि आज का दिन दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण दिन रहेगा। दरअसल आज इंडिया ए के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि टीम के पास मात्र दो विकेट ही शेष हैं।
IND B vs IND C:
दरअसल इंडिया सी के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए 111 रनों की शानदार पारी खेली। बता दें कि उन्होंने 126 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के लगाते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वहीं ईशान की इस जबरदस्त पारी के चलते इंडिया सी पहले दिन अच्छी स्थिति में पहुंच गई। हालांकि, टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड सिर्फ 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार ने मिलकर 92 रनों की अहम साझेदारी की और पारी को स्थिर किया। पाटीदार ने 67 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन नवदीप सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
IND A vs IND D:
वहीं IND A vs IND D के मुकाबले में इंडिया ए की शुरुआत खराब रही, जहां 93 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद शम्स मुलानी ने 174 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से उबारा। उन्होंने तनुष कोटियान के साथ 91 रनों की साझेदारी की, जिसने टीम की पारी को स्थिरता दी। कोटियान ने 66 गेंदों पर 51 रन बनाए, लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद पर यश दुबे के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं पहले दिन के अंत तक इंडिया ए ने 8 विकेट पर 288 रन बनाए, और मुलानी अभी भी क्रीज पर खलील अहमद के साथ मौजूद हैं, जिससे उनके शतक की उम्मीदें बरकरार हैं।
यहां देखिए पहले दिन का पूरा स्कोर:
IND C: 357/5 (ईशान किशन 111, बाबा इंद्रजीत 78, ऋतुराज गायकवाड 46*, मुकेश कुमार 3 विकेट)
IND A: 288/8 (शम्स मुलानी 88*, तनुष कोटियान 51, हर्षित राणा 2 विकेट)