Virat Kohli Century: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रन मशीन विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर शानदार शतक लगाया। जहां विराट कोहली के एकदिवसीय क्रिकेट में अब कुल 49 शतक हो गए हैं। विराट कोहली ने इस शतक के साथ वनडे मैच में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौंकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाया। आपको बता दें विश्व कप 2023 का 37 वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था शानदार शतक
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में 97 गेंदों पर 103 रन नाबाद बनाया था। इस दौरान कोहली ने 4 छक्के और 4 चौके जड़े थे। विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब कुल 79 शतक हो गए हैं। जिनमें से एकदिवसीय मैच में 49 और टेस्ट मैच में 29 और टी 20 मैच में 1 शतक हैं।
साल 2009 में लगाया अपने करियर का पहला शतक
आपको बता दें विराट कोहली ने साल 2008 में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने साल 2009 में पहला एकदिवसीय क्रिकेट में शतक जड़ा था। वहीं टेस्ट में विराट ने साल 2012 में पहला शतक लगाया था। विराट कोहली ने अब तक टेस्ट मैच में कुल 7 बार दोहरा शतक लगाया है। जबकि साल 2022 में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी 20 मैच में पहला शतक लगाया था।