KKR Visited Maa Kamakhya Temple: IPL 2024 के लीग स्टेज की सारे मैच हो चुक हैं। अब चार टीमों के बीच IPL 2024 की ट्रॉफी के लिए मैच होने वाला है। पहला क्वालिफायर 21 मई 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। वहीं, इस मैच के पहले KKR के लगभग सभी खिलाड़ियों ने मां कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचे। आइए जानते हैं विस्तार से…
क्वालिफायर-1 के पहले मां का लिया आशीर्वाद
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बीते रविवार 19 तारीख को गुवाहाटी के डॉ भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम में खेल होना था, लेकिन बारिश के कारण नहीं हो पाया। वहीं, क्वालिफायर-1 मैच के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने मां कामाख्या देवी के दर्शन किए। इस दौरान लगभग KKR के सभी खिलाड़ियों ने दर्शन किए। आपको बता दें वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने मां का आशीर्वाद लिया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा क्वालिफायर-1
21 मई 2024 को IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरूआत शाम 7:30 बजे से होगा। वहीं इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को एक बार और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 को में अगर जीतेगी तो फाइनल में पहुंच सकती है।
IPL 2024 में KKR का प्रदर्शन
IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। टीम ने लीग के 14 मैचों में कुल 9 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। KKR की टीम कुल 20 अंकों के साथ IPL पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है।