जानिए क्रिकेट खेल के नियमों में हुए कौन से बड़े बदलाव

Sanjucta Pandit
Updated on -
indore

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट | क्रिकेट में रुची रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मंगलवार को ICC ने सौरव गांगुली की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें खेल के कई बड़े नियमों में बदलाव को लेकर चर्चा विस्तृत चर्चा की गई. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में मांकडिंग आउट नहीं होगा। क्योंकि, ICC की ओर से इसे रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद अब यह रन आउट माना जाएगा. बता दें कि क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था ICC की चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी की तरफ से प्रस्तावित बदलावों को मंजूरी दे दी गई है. जिसे 1 अक्टूबर 2022 से लागू कर दिया जाएगा. तो चलिए जानते है उन नियमों के बारे में जिनमें बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – UGC की बड़ी तैयारी, छात्रों को मिलेगा संयुक्त और ड्यूल डिग्री का लाभ, 48 विश्वविद्यालय में शामिल होंगे विदेशी विश्वविद्यालय के डिग्री प्रोग्राम

दरअसल, 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जिसकी खास बात यह होगी कि इस बार  T20 वर्ल्ड कप नए नियमों के तहत खेला जाएगा. साथ ही साल 2023 विश्व कप के बाद इसे वनडे में भी लागू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें – Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का विषय, 240 पहुंचा AQI

ICC क्रिकेट के नियमों में पहला बदलाव यह होगा कि, धीमी गति से ओवर करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है. जिसमें गेंदबाजी करने वाली टीम को निर्धारित समय अंतराल में अपना आखिरी ओवर शुरू करना होगा। दूसरा नियम यह होगा कि, अब विकेट गिरने के बाद में बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे मैचों में 2 मिनट के अंदर स्ट्राइक लेना अनिवार्य होगा। लेकिन, टी-20 मैचों में इस नियम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि पहले नए बल्लेबाज को स्ट्राइक पर आने के लिए 3 मिनट का समय दिया जाता था. अब वह समय घटाकर 2 मिनट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब कार में Seat Belt लगाना सभी के लिए होगा अनिवार्य, कंपनियों को दिए ये निर्देश

वहीं अब गेंदबाज गेंद को नॉन स्ट्राइक एन्ड पर खड़े बल्लेबाज की गिलिया उड़ा देता है तो उसे रन आउट माना जाएगा. पहले इसे मोकडिंग के नाम से जाना जाता था। बता दें कि पहले बल्लेबाज गेंद खेलने से पहले ही क्रीज से बाहर आ जाते थे तब गेंदबाज को थ्रो करके उसे रन आउट कर सकते थे। लेकिन, अब इन सभी नियमों को पूरी तरह से बदल दिया गया है और अगर अब गेंदबाज ऐसा करता है तो उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा. साथ ही अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो नया नियम के अनुसार बल्लेबाज स्ट्राइक पर आएगा।

यह भी पढ़ें – Bhopal : लापता किशोरी को पुलिस ने ढूंढा, शादी का झांसा देकर युवक ने किया था अगवा


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News