लियोनेल मेसी के फैंस न सिर्फ अर्जेंटीना में हैं, बल्कि पूरे विश्व में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में भी उन्हें बेहद पसंद किया जाता है। फुटबॉल के सबसे चर्चित खिलाड़ी लियोनेल मेसी हैं। यही वजह है कि जब भी अर्जेंटीना के मैच होते हैं, तो बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं। लेकिन अब भारत के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल, अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी भारत आने वाले हैं। अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के साथ वे अक्टूबर में भारत में एक मैच खेलने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, अर्जेंटीना की टीम 2025 के अक्टूबर महीने में भारत में मैच खेलेगी। 2011 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब लियोनेल मेसी भारत में कोई मैच खेलने के लिए आएंगे। 14 साल बाद वे भारत में मैच खेलेंगे।

फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा
यह मैच भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए HSBC इंडिया ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के साथ साझेदारी की है। इसी के चलते अर्जेंटीना की टीम भारत में एक फ्रेंडली मैच खेलने वाली है। इसे लेकर HSBC इंडिया ने जानकारी दी और कहा, “अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में एक इंटरनेशनल प्रदर्शनी मैच के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। इस टीम में स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी भी शामिल होंगे।”
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
जानकारी के अनुसार, अर्जेंटीना का यह मुकाबला भारत के केरल राज्य में खेला जाएगा। यह मैच अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, यह एक फ्रेंडली मैच रहेगा। केरल के कोच्चि में इस मैच का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर AFA के अध्यक्ष क्लाउडियो फेबियन तापिया ने इसे टीम के अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए एक बड़ा कदम बताया है। हालांकि, इससे पहले भी लियोनेल मेसी भारत में मुकाबला खेल चुके हैं। उन्होंने 2011 में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला की टीम के खिलाफ एक मैच खेला था। उस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली थी। उस मैच में अर्जेंटीना की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।