केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। दिल्ली में हुए एक ऑटो समिट में केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अब देश में बिकने वाले हर टू व्हीलर के साथ कंपनियों को दो ISI सर्टिफाइड हेलमेट देना अनिवार्य होगा। दरअसल, देश में हो रहे सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह घोषणा की गई है। हर साल एक्सीडेंट में 69 हजार से ज्यादा मौतें होती हैं। हालांकि, अब देशवासियों के लिए राहत की खबर है क्योंकि उन्हें गाड़ी के लिए अलग से हेलमेट खरीदने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि अब उन्हें गाड़ी खरीदते समय ही हेलमेट दिया जाएगा।
इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए यह फैसला जरूरी है। टू व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा इस बड़े फैसले का समर्थन भी किया गया है। THMA द्वारा लंबे समय से इसे लेकर मांग की जा रही थी।

देश में हर साल एक्सीडेंट में 1.88 लाख मौतें
केंद्रीय मंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय वाकई अच्छा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में हर साल एक्सीडेंट में 1.88 लाख मौतें होती हैं। दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो भारत में लगभग 4,80,000 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। मरने वालों में 66% 18 से 45 वर्ष के व्यक्ति होते हैं। इनमें खास तौर पर दोपहिया वाहनों से जुड़े हादसे ज्यादा होते हैं। हर साल लगभग 69,000 से अधिक लोग टू-व्हीलर हादसों में मारे जाते हैं, जिनमें 50% मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं। ऐसे में यह फैसला इन हादसों को कम करेगा और दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या को भी घटाएगा।
बिना हेलमेट कई तरह की दिक्कतें
हालांकि, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने को लेकर भारत में कड़े नियम हैं। लोगों को यह समझना जरूरी है कि बिना हेलमेट कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। न सिर्फ चालान कट सकता है, बल्कि दुर्घटना भी हो सकती है। ऐसे में यह खुद की जिम्मेदारी बनती है कि हम गाड़ी हमेशा हेलमेट पहनकर चलाएं। कई बार ऐसा देखा गया है कि हेलमेट न होने की वजह से जान चली जाती है। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि हेलमेट की अहमियत क्या है। जानकारी दें कि टू-व्हीलर दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें सिर में चोट लगने की वजह से होती हैं। ऐसे में एक्सीडेंट होने पर हेलमेट पहनने से सिर की सुरक्षा होती है। हेलमेट पहनने से सर्वाइकल स्पाइन इंजरी होने का खतरा भी कम हो जाता है। इसके अलावा, हेलमेट पहनने के कई फायदे हैं। यह आंखों को तेज हवा, धूल-मिट्टी और कीटाणु संक्रमण से भी बचाता है।