IPL 2024 Marcus Stoinis: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 39वां मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG) के बीच खेला गया। जहां लखनऊ की दमदार पारी के बदौलत चेन्नई को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं इस मुकाबले में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक उपलब्धि हासिल कर ली है। आइए जानते हैं विस्तार से…
मार्कस स्टॉयनिस ने बनाया रिकॉर्ड
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान स्टोइनिस ने 6 छक्के और 13 चौके की मदद से 63 गेंदों में शतक लगाते हुए 124 रन बनाए। वहीं इस शतकीय पारी के बदौलत स्टोइनिस ने एक रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, यह शतकीय पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए IPL के इतिहास का सबसे बड़ी पारी है।
स्टोइनिस ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड
मार्कस स्टोइनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39वें मैच में एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में IPL का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले IPL 2011 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए पॉल वालथाटी ने CSK के ही खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी। हालांकि मंगलवार 23 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने पॉल वालथाटी का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया।
IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- मार्कस स्टोइनिस बनाम CSK- 124* रन (2024)
- पॉल वालथाटी बनाम CSK- 120* रन (2011)
- वीरेंद्र सहवाग बनाम डेक्कन चार्जर्स- 119 रन (2011)
- संजू सैमसन बनाम PBKS- 119 रन (2021)
- शेन वॉटसन बनाम SRH- 117 रन (2018)