मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। लंबे समय से इस बात पर चर्चा की जा रही थी कि क्या मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली इस सीरीज से पहले फिट हो सकेंगे या नहीं। हालांकि कुछ समय पहले ही भारतीय टीम का एलान किया गया है। टीम में शमी को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि अब टीम में उन्हें जोड़ा जा सकता है। 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए शमी को पहले अपनी फिटनेस साबित करना होगी।
इसी को देखते हुए अब मोहम्मद शमी 13 नवंबर से इंदौर में होने जा रहे बंगाल और मध्यप्रदेश बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बंगाल की ओर से खेल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान एक चयनकर्ता भी शमी पर नजर रखेंगे। यदि शमी 4 दिन के मैच में अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं तो उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जोड़ा जाएगा।
खेलने के लिए 360 दिन का लंबा इंतजार
दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 25 अक्टूबर को भारतीय टीम ने अपना स्क्वॉड जारी किया था। इस टीम में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं था। अब ऐसे में यदि शमी फिट हो जाते हैं तो टीम में से किसे हटाया जाएगा। यह देखने लायक होगा। बता दें कि मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में खेले लगभग एक साल हो चुका है। ऐसे में शमी का टीम में शामिल होने का इंतजार उनके फैंस लम्बे समय से कर रहे हैं। वहीं इसे लेकर शमी ने सोशल मीडिया पर कहा कि “360 दिन बहुत लंबा समय है अब मैं रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हूं। डोमेस्टिक स्टेज पर अब उसी जुनून और एनर्जी के साथ खेलूंगा। आइए इस सीजन को यादगार बनाए।”
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने दी जानकारी
वहीं शमी की वापसी को लेकर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) की तरफ से एक बयान जारी किया गया। दरअसल इसमें बोर्ड ने कहा कि, “यह भारतीय क्रिकेट और बंगाल रणजी ट्रॉफी के लिए बहुत ही अच्छी बात है कि मोहम्मद शमी अपना कमबैक करने जा रहे हैं। वे बुधवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी मैच में खेलने वाले हैं।” मोहम्मद शमी ने खुद एक बयान में कहा था कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए वे मेहनत कर रहे हैं। जबकि इस सीरीज के लिए टीम के चयन से ठीक पहले शमी ने कहा था कि शमी को बंगाल से एक या दो रणजी मुकाबले खेलने होंगे उसके बाद उनकी ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद हो सकती है।