MP News : खेलो एमपी यूथ गेम्स का लोगो और मेसकॉट लॉन्च, सीएम शिवराज ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया अलंकृत, की बड़ी घोषणाएं

MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को प्रदेश के दो वर्ष 2021 और 2022 के उत्कृष्ट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। खेल अंलकरण समारोह टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खेलो एमपी यूथ गेम्स के लोगो और मेसकॉट को भी लॉन्च किया, साथ ही खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में वृद्धि और पुरस्कारों की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की।

इंटरनेशनल गेम्स के पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि  डबल करने की घोषणा 

सीएम शिवराज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप खेलो कूदो और आसमान छुओ, आपके लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी, अभी बजट थोड़ा कम है लेकिन जब कहेंगे इसे बढ़ा दिया जायेगा, उन्होंने ओलम्पिक, एशियन, और अन्य इंटरनेश्नल गेम्स में मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दो गुनी करने की घोषणा की उन्होंने कहा कि अब से चौथे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों भी पुरस्कार दिया जायेगा।

पुरस्कारों की संख्या बढ़ाने की घोषणा, खेल संघों के मिलेंगे 5 लाख रुपये 

अलंकरण समारोह में सीएम शिवराज ने एकलव्य पुरस्कार की संख्या 15 से बढ़ाकर 20, विक्रम पुरस्कारों की संख्या 12 से बढ़ाकर 20, तथा विश्वामित्र पुरस्कारों की संख्या 3 से बढ़ाकर 5 करने की घोषणा की, मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय खेल संघों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की राशि दिए जाने की भी घोषणा की ।

खेल मंत्री यशोधरा राजे की तारीफ की, बोले- खेल के लिए पैसे की कमी नहीं होगी 

उन्होंने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में मप्र ने खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल की हैं अब हमें लगातार बढ़ते जाना है रुकना नहीं हैं , हमारे बेटा बेटी खेलें, आगे बढ़ें, यही मैं चाहता हूँ और वादा करता हूँ कि आपके लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दूंगा।

वर्ष 2021 के लिए इन्हें किया सम्मानित 

एकलव्य पुरस्कार- अंशिका कनौजिया (साफ्ट टेनिस) भोपाल, शिखा चौहान (क्याकिंग-कैनोइंग) इंदौर, पूजा (कुश्ती) देवास, श्रुति सरवैया (वूशु) अशोकनगर, अर्जुन ठाकुर (शूटिंग) होशंगाबाद, कन्या नैय्यर (तैराकी) इंदौर, इकराम अली खान (एथलेटिक्स) विदिशा, गोपाल ठाकुर (रोइंग) देवास, सिद्धी छतवानी (शूटिंग बॉल) भोपाल।

विक्रम पुरस्कार – आध्या तिवारी (सॉफ्ट टेनिस) नर्मदापुरम, एनी जैन (तैराकी) इंदौर, आरती नाथ (क्याकिंग-केनोइंग) धार, मनीषा कीर (शूटिंग) भोपाल, सुदिप्ती हजेला (घुड़सवारी) इंदौर, श्रेयांशी परदेशी (बैडमिंटन) इंदौर, नैन्सी जैन (खो-खो) जबलपुर, कंचन ज्योति दीक्षित (कबड्डी) इंदौर, राबिनी चौहान (सॉफ्ट बॉल) देवास, पूनम शर्मा (जूडो) भोपाल, रोहित बाजपेई (योगा) इंदौर, भगवना सिंह कुशवाह (साहसिक खेल) भोपाल, रत्नेश पाण्डे (साहसिक खेल) सतना।

विश्वामित्र पुरस्कार – पारितोष शर्मा (कराते) ग्वालियर, विनय प्रजापति (कुश्ती) भोपाल, मोहन लाल बम्बोरिया (मलखम्ब) उज्जैन।

स्व. श्री प्रभाष जोशी पुरस्कार – मुजाहिद बैग (मलखम्ब) उज्जैन।

लाइफटाइम एचीवमेन्ट पुरस्कार-  बलबीर सिंह कुशवाह टेबल-टेनिस, क्याकिंग-केनोइंग, कैनो-स्लालम एवं ड्रेगनबोट।

वर्ष 2022 के लिए इनका हुआ सम्मान 

एकलव्य पुरस्कार – आस्था दांगी (क्याकिंग-केनोइंग) भोपाल, अमन सिंह बिष्ट (बॉक्सिंग) भोपाल, प्रज्ञा सिंह (फेंसिंग) भोपाल, रितिका दांगी (सेलिंग) राजगढ़, अभिषेक परिहार (सॉफ्ट टेनिस) देवास, दीपेश लश्करी (जिम्नास्टिक) उज्जैन, पलक शर्मा (तैराकी) इंदौर, आशी चौकसे (शूटिंग) भोपाल, खुशबू (हॉकी) ग्वालियर, सौम्या तिवारी (क्रिकेट) भोपाल, इन्द्रजीत नागर (मलखम्ब) उज्जैन।

विक्रम पुरस्कार – आदित्य दुबे (सॉफ्ट टेनिस) देवास, नीतू वर्मा (क्याकिंग-केनोइंग) सीहोर, भूरक्षा दुबे (वूशु) अशोकनगर, प्रगति दुबे (शूटिंग) रायसेन, राजू सिंह (घुड़सवारी) भोपाल, सुबोध चौरसिया (सॉफ्टबाल) इंदौर, आवेश खान (क्रिकेट) इंदौर, नीरज राणा (हॉकी) ग्वालियर, धनंजय दुबे (टेनिस दिव्यांग) ग्वालियर, राजवीर सिंह पंवार (मलखम्ब) उज्जैन।

विश्वामित्र पुरस्कार – श्रीमती रश्मि मालवीय (बैडमिंटन) भोपाल।

लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार-  अनिल धूपर (टेनिस) इंदौर।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News