Opposition protest, Priyanka Gandhi targeted PM Modi : हथकड़ी लगाकर अमेरिका से वापस भेजे गए प्रवासी भारतियों की तस्वीर वायरल होने के बाद से देश में गुस्सा है, ट्रंप की इस हरकत को देखकर देश के लोग नाराज हैं और इसे भारत और भारतियों का अपमान बता रहे हैं, देश के लोगों के गुस्से को समझते हुए आज विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने ट्रंप और मोदी के विरोध में नारेबाजी की, गठबंधन के इस प्रदर्शन में कुछ सांसद हथकड़ी पहने हुए दिखाई दिए, नेताओं के हाथ में पोस्टर बैनर थे, जिसपर हिन्दुस्तानियों का अपमान सहन नहीं होगा
ट्रंप द्वारा भारतीयों को वापस भेजे जाने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं, विपक्ष ने नेताओं सहित उनके समर्थक पीएम को टारगेट कर रहे हैं, उनपर तंज कसा रहे हैं कि मोदी के दोस्त ट्रंप ने शपथ लेते ही ये कैसा तोहफा दिया है, जो भारत और भारतियों का अपमान है।
सांसदों ने हथकड़ी लगाकर संसद परिसर में किया प्रदर्शन
आज विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में इसी मुद्दे पर प्रदर्शन किया, संसद में भी सांसदों ने अमेरिका की इस हरकत पर नाराजगी जताई, प्रदर्शन के दौरान जहाँ सांसद ट्रंप और मोदी विरोध में नारे लगाते रहे वहीं कुछ सांसद हाथों में हथकड़ी लगाये हुए भी दिखाई दिए।
प्रियंका गांधी का तंज, मोदी जी और ट्रंप बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया?
सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतियों एक साथ हुए इस तरह के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि बहुत बात की गई थी कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है, प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।
बहुत बात की गई थी कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया?
क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है…
प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।
– अमेरिका से अमानवीय तरीके से… pic.twitter.com/wHrGMyaWba
— Congress (@INCIndia) February 6, 2025
𝗛𝗨𝗠𝗔𝗡𝗦, 𝗡𝗢𝗧 𝗣𝗥𝗜𝗦𝗢𝗡𝗘𝗥𝗦
The INDIA Alliance protests against the inhuman treatment of Indian citizens by the US government and condemns the silence of the Modi government on this issue.
📍New Delhi pic.twitter.com/lmCBxD3LLZ
— Congress (@INCIndia) February 6, 2025
अमेरिका ने सैन्य विमान से बेड़ियों में बांधकर भारतीय नागरिकों को वापस भेजा. ये हर भारतीय और भारत का अपमान है. pic.twitter.com/VqdIFaTDon
— Congress (@INCIndia) February 6, 2025