23 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा MP, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी बधाई

खेल, डेस्क रिपोर्ट। देश के खेल मानचित्र पर मध्य प्रदेश (MP) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट  (Ranji Trophy Cricket Tournament) के फाइनल में मध्य प्रदेश (MP in Ranji Trophy final) की टीम ने 23 साल के लंबे अंतराल के बाद जगह बनाई है जहां उसका मुकाबला 41 बार के चैम्पियन मुंबई की टीम से होगा। मध्य प्रदेश की उपलब्धि पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने बधाई दी है।

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान Alur KSCA क्रिकेट मैदान पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने बंगाल की टीम को हरा दिया।  मध्य प्रदेश (MP News) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 341 रन बनाये जिसमें हिमांशु मंत्री ने शानदार 165 रन बनाये जवाबी पारी में बंगाल की टीम 273 रन बना पाई। मप्र की तरफ से कुमार कार्तिकेय ने 61 रन देकर 3 विकेट लिए और पुनीत दांते ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....