टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी खबर, वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में बैटिंग के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद वह 60 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट भी हो गए थे। BCCI सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वनडे में रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल या फिर पृथ्वी शॉ उनकी जगह लेते हुए दिखाई दे सकते हैं. जबकि टेस्ट सीरीज में के एल राहुल की वापसी हो सकती है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी वापसी का दावा पेश करेंगे।

चोट से जूझ रही है टीम इंडिया

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है। न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत से पहले ही ईशांत शर्मा और शिखर धवन चोट की वजह से बाहर हो गए थे। कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या भी चोट से नहीं उभर पाने की वजह से टेस्ट टीम से बाहर हो गए और अब रोहित शर्मा के बाहर होने की खबर है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News