अब्दुल्ला शफीक की धमाकेदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी मात

खेल, डेस्क रिपोर्ट। श्रीलंका के गॉल मैदान पर खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबानों को चौथी पारी में अब्दुल्ला शफीक द्वारा खेली गई शानदार शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट से मात दी। श्रीलंका से मिले 342 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में पाकिस्तान ने अपनी लय गवां दी थी, लेकिन ओपनिंग में आए शफीक ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक 408 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 160 रन की पारी खेलकर, अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। इसी के साथ दो मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है। गॉल के मैदान पर यह सबसे बड़ी रन चेस थी।

इससे पहले मैच की बात करे तो श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, जहां उनकी टीम ने अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल की 76 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 222 रन का स्कोर बनाया था। चांदीमल के अलावा बाकी कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। शाहीन अफरीदी ने लंका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj