Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश ने गुजरात को 106 रन से हराया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के लचर प्रदर्शन ने गुजरात को पहली पारी में बढ़त दिला दी थी। लेकिन एमपी की टीम ने बाद में उत्साह के साथ मुकाबला किया। जिसमें शुभम शर्मा ने नाबाद 103 रन बनाये। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश अपनी दूसरी पारी में 251 रन का आंकड़ा छू पाया। मध्य प्रदेश की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कार्तिकेय सिंह (5/34) ने गुजरात के बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया। एमपी टीम की बेहतरीन बोलिंग की वजह से गुजरात की टीम ने दूसरे दिन मात्र 37.5 ओवरों में ही 88 रनों पर आल आउट हो गयी।

यह भी पढ़ें – Indore News: 5 फ्लाईओवर को मिली हरी झंडी, 2024 तक होगा काम पूरा

एमपी टीम के बल्लेबाजी के बाद गुजरात को जीत के लिए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका। कप्तान प्रियांक पांचाल (5) कार्तिकेय सिंह के पहले शिकार बने और उसके बाद जल्द ही भार्गव मेराई (0) को भी पवैलियन वापस भेज दिया। अनुभवी ईश्वर चंद्र पांडे (2/28) ने भी अपनी भूमिका पूर्णता के साथ निभाते हुए उन्होंने करण पटेल और मनप्रीत जुनेजा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी कड़ी में शुभम (2/7) और गौरव यादव (1/17) ने भी विकेट झटके।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya