भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के लचर प्रदर्शन ने गुजरात को पहली पारी में बढ़त दिला दी थी। लेकिन एमपी की टीम ने बाद में उत्साह के साथ मुकाबला किया। जिसमें शुभम शर्मा ने नाबाद 103 रन बनाये। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश अपनी दूसरी पारी में 251 रन का आंकड़ा छू पाया। मध्य प्रदेश की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कार्तिकेय सिंह (5/34) ने गुजरात के बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया। एमपी टीम की बेहतरीन बोलिंग की वजह से गुजरात की टीम ने दूसरे दिन मात्र 37.5 ओवरों में ही 88 रनों पर आल आउट हो गयी।
यह भी पढ़ें – Indore News: 5 फ्लाईओवर को मिली हरी झंडी, 2024 तक होगा काम पूरा
एमपी टीम के बल्लेबाजी के बाद गुजरात को जीत के लिए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका। कप्तान प्रियांक पांचाल (5) कार्तिकेय सिंह के पहले शिकार बने और उसके बाद जल्द ही भार्गव मेराई (0) को भी पवैलियन वापस भेज दिया। अनुभवी ईश्वर चंद्र पांडे (2/28) ने भी अपनी भूमिका पूर्णता के साथ निभाते हुए उन्होंने करण पटेल और मनप्रीत जुनेजा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी कड़ी में शुभम (2/7) और गौरव यादव (1/17) ने भी विकेट झटके।
यह भी पढ़ें – ILBSI Airport: बाल के अंदर छुपाया था 33 लाख का सोना
गुजरात का अगला मुकाबला केरल से होगा, जिसने मेघालय को हराया, जबकि मध्य प्रदेश का मुकाबला 24 फरवरी से मेघालय से होगा। राजस्थान ने रविवार को यहां मैच के चौथे और अंतिम दिन आंध्र को 158 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ई में अपने अभियान की शुरुआत की। जीत के लिए 368 रनों का पीछा करते हुए, आंध्र को 53.3 ओवरों में शुभम शर्मा (32 रन देकर 4 विकेट) और अनिकेत चौधरी (50 रन देकर 3) ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया।
यह भी पढ़ें – Morena News: अज्ञात वाहन ने मारी मोटरसाइकिल चालक को टक्कर चालक की मौके पर हुई मौत
संक्षिप्त स्कोर:
मध्य प्रदेश 274 ऑल आउट और 251 ऑल आउट (शुभम शर्मा नाबाद 103, रजत पाटीदार 53; चिंतन गाजा 6/48, सिद्धार्थ देसाई 2/42) ने गुजरात को 331 ऑल आउट और 88 ऑल आउट (करण पटेल 27, मनप्रीत जुनेजा 13; कुमार कार्तिकेय सिंह 5/34, शुभम शर्मा 2/7) 106 रन से।