रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 से पहले चर्चा में बनी हुई है। दरअसल टीम ने अपनी रिटेन लिस्ट में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। वहीं टीम के सामने इस बार अपने कप्तान को लेकर दुविधा दिखाई दे रही है। टीम ने अपने पिछले कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया है। इसके साथ ही इस बार के मेगा ऑक्शन में भी टीम ने बड़े चेहरे पर बोली नहीं लगाई है। ऐसे में अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आगामी सीजन के लिए किसे कप्तान बनाएगी।
हालांकि कुछ समय पहले तक यह खबरें आ रही थी कि विराट कोहली एक बार फिर बेंगलुरु की कप्तानी संभाल सकते हैं। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक विराट कोहली RCB के कप्तान के रूप में दिखाई नहीं देंगे। इसके बाद एक बार फिर यही सवाल खड़ा हो गया है कि टीम किसे कप्तानी का चेहरा बनाएगी।
इस खिलाडी को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पर नजर डाली जाए तो इस बार मेगा ऑक्शन में टीम ने क्रुणाल पांड्या और लियम लिनविंग्स्टन सहित भुवनेश्वर कुमार जैसे चेहरे पर भरोसा जताया है। इसके साथ ही टीम में रजत पाटीदार, विराट कोहली और यश दयाल जैसे प्लेयर पहले से मौजूद हैं। हालांकि अभी तक टीम की ओर से कप्तानी के चेहरे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स की माने तो टीम क्रुणाल पांड्या को नए कप्तान के रूप में आगे ला सकती है।
क्या रजत पाटीदार होंगे टीम के कप्तान?
हालांकि कुछ समय पहले तक यह दावा किया जा रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान इस बार युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार के हाथों में सौंप जा सकती है। दरअसल रजत पाटीदार मुस्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन्हें अपना कप्तान बना सकती है। यदि ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक युवा कप्तान के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि टीम में भुवनेश्वर कुमार लियम लिनविंग्स्टन और जोश हेजलवुड जैसे बड़े चेहरे भी नजर आ रहे हैं।