GT VS CSK IPL 2024: IPL 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, साईं सुदर्शन ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का IPL का एक रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
साई सुदर्शन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गुजरात के खिलाड़ी साई सुदर्शन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 201.96 के स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल है। वहीं, इस पारी के बदौलत सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दूसरी तरफ कप्तान शुभमन गिल ने भी 55 गेंदों में 6 छक्के और 9 चौके की मदद से 104 रन बनाए।
सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर IPL में सबसे तेज 1000 रन पूरे करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, साई सुदर्शन ने IPL के 25 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए हैं। आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में IPL की 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने भी IPL की 31 पारियों में 1000 रन बनाए थे।
एक टीम के दो बल्लेबाज ने जड़ा शतक
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुभमन गिल और साई सुदर्शन दोनों ने शानदार शतक जड़ा। इसके पहले ऐसा दो बार हुआ है, जब मैच में एक टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो। सबसे पहले IPL 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने शतक जड़ा था। वहीं दूसरी बार IPL 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरू के खिलाफ डेविड वार्नर और जॉनी ब्रेयस्टो ने शतकीय पारी खेली थी।