भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके लिए आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। वहीं पहले मैच से पहले भारत के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। शुभमन गिल और केएल राहुल प्रैक्टिस के दौरान चोंटिल हो गए हैं। हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल पहले मैच में ओपनिंग कर सकते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। वहीं शुभमन गिल भी पहले मैच से बाहर हो चुके हैं।
ऐसे में केएल राहुल के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। अब सवाल खड़ा हो रहा है, कि इस सीरीज में भारतीय टीम बिना पुजारा और अजिंक्य रहाणे के कैसे जीत तक पहुंच पाएगी। बिना रहाणे पुजारा के टीम को अनुभव की कमी हो सकती है।
शुभमन गिल का अंगूठा हुआ फ्रैक्चर
दरअसल टीम में नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है। टीम के पास अनुभवी खिलाड़ी नजर नहीं आ रहे। हालांकि केएल राहुल ने एक बार फिर प्रैक्टिस शुरू कर दी है, इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि वह पहले मैच में ओपनिंग करते हुए दिखाइ दे सकते हैं। वहीं शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान चोंटिल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट को मानें तो उनका अंगूठा फ्रैक्चर बताया जा रहा है। ऐसे में पहले मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो गिल के चोंटिल हो जाने के बाद इंडिया ए के लिए खेल रहे देवदत्त पडिकल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया गया है। दरअसल पड़ीकल को सीनियर टीम के बैकअप के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रोका गया है।
क्या हो सकती है भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
वहीं अगर पहले मैच की संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डाली जाए तो इसमें यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपन करते हुए दिखाईं दे सकते हैं। जबकि कोहली तीसरे और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद टीम को सरफराज खान संभाल सकते हैं। हालांकि टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया जा सकता है। वहीं 7 वे नंबर पर रविन्द्र जडेजा और 8 पर रविचंद्रन अश्विन नजर आ सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप पर भरोसा जता सकती है।