Tecno लेकर आ रहा भारत का पहला MediaTek Helio G50 प्रोसेसर फोन, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग!

Tecno भारत में एक धमाकेदार एंट्री करने वाला है। दरअसल कंपनी भारत में पहला MediaTek Helio G50 प्रोसेसर पर आधारित स्मार्टफोन बाजार में पेश करने वाली है। चलिए आज इस खबर में हम जानते हैं कि Tecno के इस स्मार्टफोन में क्या क्या शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Rishabh Namdev
Published on -
Tecno लेकर आ रहा भारत का पहला MediaTek Helio G50 प्रोसेसर फोन, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग!

स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा धमाका होने वाला है। दरअसल Tecno भारत में एक शानदार स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी भारत में पहला MediaTek Helio G50 प्रोसेसर आधारित फोन लॉन्च करने वाली है। वहीं अब कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा कर दी गई है। जिसके चलते टेक्नो का यह फोन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

जानकारी के मुताबिक Tecno Pop 9 भारत में 22 नवंबर को लांच किया जाने वाला है। यह स्मार्टफोन कई कारणों से खास बताया जा रहा है। दरअसल इस फोन में आपको शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। बता दें कि इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे बड़े प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह फोन महज ₹10000 की रेंज में भारतीय बाजारों में पेश किया जाएगा।

जानें इस फोन के शानदार फीचर्स

वहीं smartphone के फीचर्स पर नजर डाली जाए तो यह फोन शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतरने वाला है। दरअसल यह फोन भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो MediaTek Helio G50 के प्रोसेसर के साथ बाजार में पेश किया जाएगा। इस फोन की स्पीड की बात की जाए तो इसका प्रोसेसर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। वहीं इसके अलावा फोन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। इसके साथ ही फोन में एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी कर सकते हैं। इससे साफ हो रहा है कि फोन स्टोरेज के मामले में भी बहुत उपयोगी दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार फोन की स्टोरेज की बात की जाए तो इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैसा रहेगा फोन का कैमरा और बैटरी बैकअप?

वही अब बात करते हैं स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होने वाला है, जो की PDAF तकनीक के सपोर्ट के साथ मिलने वाला है। वही फोन में पंच होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 90 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है। वही स्मार्टफोन के बैटरी पर नजर डाली जाए तो यह 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 10W और 15W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है। वहीं फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें ग्लिटररी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक जैसे तीन कलर उपलब्ध हो सकते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News