SL vs AFG ODI Series: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है। जिसके लिए गुरूवार को श्रीलंकाई टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इस स्क्वॉड में 3 दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी 2024 से होने वाली है। साथ ही टीम की कमान कुसल मेंडिस को सौंपा गया है। वहीं उपकप्तान चरित असलंका को बनाया गया है।
पूर्व कप्तान समेत इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका को शामिल नहीं किया है। इसके साथ ही लेगसिनर जेफरी वांडरसे और नुवानिदु फर्नांडो को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। वहीं श्रीलंकाई टीम ने जानिथ लियांगे और शेवान डेनियल को टीम में शामिल किया है। जिन्होंने कुल 4 वनडे मैच खेले हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पूर्व कप्तान रहा खराब प्रदर्शन
पूर्व कप्तान दासुन शनाका को जिम्बाब्वे के खिलाफ बतौर खिलाड़ी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। जहां उनका टीम के लिए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। बता दे पहले वनडे मुकाबले में 8 रन और दूसरे मुकाबले में 7 रन बनाया था। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी जगह टीम में चरित असलंका को शामिल किया गया है।
ये रहा टीम का स्क्वॉड
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रीलंका के 16 सदस्यीय स्क्वॉड ये रही-
कुसल मेंडिस (कप्तान), चरित असलंका (उप-कप्तान), पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, जानिथ लियानागे, अविष्का फर्नांडो, महीश थीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथ चमीरा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, सहन अराचचिगे, दुनीथ वेलालागे, अकिला धनंजय, शेवोन डेनियल और चमिका करुणारत्ने खिलाड़ी शामिल हैं।
ये रहा मैच का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच- 9 फरवरी 2024
- दूसरा वनडे मैच- 11 फरवरी 2024
- तीसरा वनडे मैच- 14 फरवरी 2024