नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पांचवा टूर्नामेंट सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला गया, जहां राजस्थान ने इस मुकाबले में हैदराबाद को 61 रन से हराकर लीग में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 6 विकेट पर 210 का विशाल स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रनों पर रोक दिया।
टॉप 4 बैट्समैन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, सबसे ज्यादा 57 रन एडम मारक्रम ने बनाए, राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए और टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट भी पूरे किए, मैच में युजवेंद्र चहल ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए, 3 विकेट लेते ही उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट भी पूरे कर लिए, चहल ने कमाल की बॉलिंग करते हुए अभिषेक शर्मा (9), अब्दुल समद (4) और रोमारियो शेफर्ड (24) को आउट किया।
कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए अपने 100वें मैच में 27 गेंदों पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर का 16वां अर्धशतक रहा। अपनी पारी में सैमसन ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए, राजस्थान को पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को पूरन के हाथों कैच कराया था, लेकिन गेंद नो बॉल निकली और बटलर को जीवनदान मिला, इसके बाद बटलर ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 58 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई, अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने यशस्वी को आउट कर साझेदारी तोड़ी, यशस्वी 16 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए।
इसके बाद उमरान मलिक ने जोस बटलर को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया, बटलर 28 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 35 रन बना पाए, इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी संभाली, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 73 रन की साझेदारी निभाई, पडिक्कल अर्धशतक से चूक गए। वे 29 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। इसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं।
सैमसन भी अर्धशतक लगाने के बाद ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके। उनके आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 32 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने रियान पराग के साथ 19 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी ओवर में टी नटराजन ने हेटमायर और रियान पराग को पवेलियन भेजा। पराग नौ गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। नाथन कूल्टर-नाइल एक रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़े…नगरीय विकास और आवास विभाग में तबादले, दूसरी सूची जारी
हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिया। राजस्थान ने आखिरी पांच ओवर में तीन विकेट गंवाकर 62 रन बनाए।
हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में 200 से ज्यादा के लक्ष्य को अब तक केवल एक ही बार हासिल किया है। हैदराबाद ने यह लक्ष्य राजस्थान के खिलाफ ही हासिल किया था और ऐसे में देखना होगा कि क्या हैदराबाद फिर से इतिहास दोहरा पाती है।
यह भी पढ़े…आयकर विभाग का छापा, हुए चौंकाने वाले खुलासे, हीरो मोटोकॉर्प पर 1000 करोड़ का घोटाला उजागर
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।