महेंद्र सिंह धोनी को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, ये है पूरा मामला

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, पिछले काफी समय से महेंद्र सिंह धोनी और आम्रपाली ग्रुप के बीच 150 करोड़ को लेकर केस चल रहा है। माही का आम्रपाली ग्रुप पर 150 करोड़ बकाया है वहीं दूसरी तरफ आम्रपाली की तरफ से ग्राहकों को फ्लैट्स भी नहीं सौंपे गए है।

जय है पूरा मामला –

उक्त मामला पहले दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा था, जहां इसे सुलझाने के लिए रिटायर्ड जस्टिस वीणा बीरबल की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया था, लेकिन पीड़ितों का कहना है कि धोनी कमेटी के सामने अपना मामला लेकर पहुंच गए। दरअसल, धोनी एक समय पर आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर थे और अभी भी माही को इसके लिए किए गए विज्ञापनों का कंपनी से 150 करोड़ रुपये लेने है।

ये भी पढ़े … सड़क हादसे में बाल- बाल बचे एक्वामैन स्टार जेसन मोमोआ

इस पर पीड़ितों ने तर्क देते हुए कहा कि आम्रपाली ग्रुप के पास फंड की कमी है, इसलिए उनके द्वारा बुक करवाए हुए फ्लैट नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि अगर आम्रपाली ग्रुप एमएस धोनी के बकाये को देने में पैसे खर्च करेगा तो उनके फ्लैट नहीं मिल पाएंगे।

इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी और आम्रपाली ग्रुप को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News