T20: भारत Vs साउथ अफ्रीका के मैच में स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ बैठ पाएंगे दर्शक, मिली BCCI की मंजूरी 

खेल, डेस्क रिपोर्ट। गुरुवार को BCCI ने T20 मैच को लेकर एक और बड़ी घोषणा की है। अब तक मैच ले दौराम स्टेडियम में पूरी क्षमता को बैठने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसकी अनुमति दे दी है। अब मैच में दर्शक पूरी क्षमता के साथ बैठ पाएंगे और खेल का आनंद उठा पाएंगे। बता दें की 9 जून 2022 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ी टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुवात 9 जून से होगी। कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट पर काफी बुरा असर पड़ा था। 2021 में आईपीएल को भी आधे में बंद कर दिया गया था। कोरोना महामारी के कारण T20 मैच में स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता को घटाना पड़ा था।

यह भी पढ़े… Redmi Note 11T Pro+ और Redmi Note 11T Pro इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म, जाने तारीख 

कुछ ऐसी है भारत Vs साउथ अफ्रीका के मैच की सूची
  • 9 जून को पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
  • दूसरा मैच 12 जून को ओडिशा के कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा। 
  • 14 जून को दोनों टीमों के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम खेल होगा।
  • 17 जून को गुजरात के राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथा मैच होगा। 
  • 19 जून को आखिरी मैच कर्नाटक के बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"