भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। टी 20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) का आयोजन पर चल रही आशंकाओं पर विराम लग गया है। अब टी 20 वर्ल्ड कप भारत में नहीं यूएई में होगा। कोरोना काल के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने यह फैसला लिया। हालांकि अभी तक तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं किया।
यह भी पढ़ें…Video : राज कुंद्रा ने कहा कुछ ऐसा कि जिम में भांगड़ा करने लगी शिल्पा शेट्टी
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीआई के सभी अधिकारियों के साथ आज कॉन्फ्रेंस कॉल की गई और कोरोना के हालातों पर चर्चा की गई। शुक्ला ने कहा कि कुछ महीनों के बाद क्या होने वाला है किसी को नहीं पता। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने T20 वर्ल्ड कप यूएई में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। भारत के बाद यही सही है हम यह आयोजन करवाना चाहते थे और हमारी पहली प्राथमिकता दी थी।
COVID-19 situation can't be predicted, hence T20 WC moved to UAE, says BCCI VP Shukla
Read @ANI Story | https://t.co/5LAARXnBdM pic.twitter.com/T0Xi0wV594
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2021
वहीं इस बात की पुष्टि बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली और बोर्ड के सचिव जय शाह ने भी की है। जय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आईसीसी को आज आधिकारिक तौर पर यूएई में T20 वर्ल्ड कप शिफ्ट किए जाने की सूचना दे दी गई है। टूर्नामेंट की तारीख पर फैसला आईसीसी ही करेगा।
Will inform ICC today that we are shifting the T20 World Cup to UAE: BCCI Secretary Jay Shah
Read @ANI Story | https://t.co/rWycQfQqB2 pic.twitter.com/HTuNWcDFne
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2021
बता दें कि 17 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के मैच की शुरुआत हो सकती है । वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक यूएई में अबू धाबी, शाहजहां और दुबई में मैचों मुकाबले होंगे। बता दें कि 4 मई को कोरोना के केस आने के बाद 29 मार्च के बाद ही बाकी के मैचों को रोक दिया गया था। फिलहाल सीजन के 31 मुकाबले बचे हुए हैं जो अब यूएई में होंगे।