इस साल नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप, कोरोना वायरस के चलते स्थगित

खेल डेस्क| क्रिकेट जगत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2020)| कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की सोमवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना था| लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे एक साल के टाल दिया गया है। आईसीसी ने एक बयान में बताया कि पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अब अगले साल अक्टूबर – नवंबर में आयोजित किया जाएगा। वहीं, फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। अब 2021 और 2022 के अक्टूबर-नवंबर में लगातार 2 साल टी-20 वर्ल्ड कप होगा, इसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा।

लंबे समय से इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना के चलते वर्ल्ड कप रद्द किया जा सकता है| इससे पहले सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप भी टल चुका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई के महीने में ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट की मेजबानी करना लगभग असंभव होगा और 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पृथकवास का इंतजाम करना मुश्किल होगा|

टी-20 वर्ल्डकप के स्थगित होने के साथ ही अब आईपीएल के इसी साल होने की संभावना काफी बढ़ गई है| जिसे कोविड-19 की वजह से अनिश्चिकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। वर्ल्ड कप के टलने के बाद बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल की शेड्यूल जारी कर सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News