आज सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बड़ौदा और मुंबई के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बड़ौदा की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। जबकि मुंबई की टीम की कमान श्रेयस अय्यर के पास है। वही दूसरा मुकाबला मध्य प्रदेश और दिल्ली के बीच खेला जाएगा।
मध्य प्रदेश की टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है। जबकि दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी है। मध्य प्रदेश की टीम के पास फाइनल में प्रवेश करने का यह शानदार मौका होने वाला है। मध्य प्रदेश का मैच आज शाम 3:30 बजे शुरू होगा।
बड़ौदा बनाम मुंबई (Baroda vs Mumbai) की टीम के बीच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मुकाबला
बता दें कि बडौदा की टीम ने सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इतिहास का सबसे बड़ा T20 स्कोर भी इस सीजन ही बनाया है। ऐसे में मुंबई के सामने बड़ौदा की टीम को हराना एक बड़ी चुनौती होगी। बड़ौदा में हार्दिक पांड्या कप्तानी संभाल रहे हैं। टीम में क्रुणाल पांड्या और अन्य बड़े खिलाड़ी है। जबकि मुंबई की टीम भी बड़े खिलाड़ियों से सजी हुई है। टीम में अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज है। मुंबई की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है, जो इस समय शानदार फार्म से गुजर रहे हैं। मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल मैच Madhya Pradesh vs Delhi
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश बनाम दिल्ली के बीच खेला जाएगा। मध्य प्रदेश की टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है। इस टीम में वेंकटेश अय्यर, सारांश जैन, आवेश खान जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। मध्य प्रदेश की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट में रजत पाटीदार शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। वहीं सामने दिल्ली की टीम है। दिल्ली की टीम की कमान आयुष बदोनी के हाथ में है। दिल्ली की टीम में अनुज रावत आयुष बदोनी, प्रिंस यादव जैसे बड़े प्लेयर शामिल है।