आज भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले से पहले क्रिकेट के दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजय मांजरेकर का कहना है कि भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा ट्रेविस हेड हैं और भारतीय गेंदबाज आज के इस मुकाबले में उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे।
अगर पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डालें तो ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारतीय टीम आज उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजने की कोशिश करेगी। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी ट्रैविस हेड ने ही ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी कराई थी।

भारत के खिलाफ रहा है शानदार रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ पिछले कुछ मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने भारत के खिलाफ कुल 9 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 101.76 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 43.12 की औसत से 345 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ वह वनडे में एक शतक और एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का जख्म भारत अभी भूला नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों को आउट करने के बावजूद ट्रैविस हेड ने एक छोर से मैच संभाले रखा था और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
ट्रेविस हेड को लेकर संजय मांजरेकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी
इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी शानदार पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था। उस मैच में ट्रैविस हेड ने 137 रन बनाए थे। ऐसे में भारतीय टीम को उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहिए, चाहे वह कोई भी गेंदबाज हो। ट्रेविस हेड ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं और भारत के खिलाफ उनके आंकड़े हैरान करने वाले हैं।