पीएम मोदी और यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का यह वीडियो हो रहा खूब वायरल, पढ़ें यह खबर

प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में क्रिस गेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यूनिवर्सल बॉस के नाम से फेमस क्रिस गेल ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल उनका स्टाइल और मजाकियां अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस वीडियो को क्रिस गेल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

दरअसल गुरुवार को भारत और जमैका के बीच एक आधिकारिक बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस एक साथ नजर आए। जानकारी के अनुसार इस दौरान दोनों देशों के संबंध को लेकर कई बातें की गई। वहीं इस मीटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जमैका के बीच का संबंध बहुत ही खास है, दोनों देश उसेन बोल्ट की तेज रफ्तार से भी तेज आगे बढ़ेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Gayle 👑 (@chrisgayle333)

क्रिस गेल ने तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किए शेयर

दरअसल इस मीटिंग के दौरान क्रिकेट की दुनिया के यूनिवर्स बॉस भी मौजूद रहे। क्रिस गेल ने यह मीटिंग की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। वहीं वीडियो को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। दरअसल अक्सर क्रिस गेल भारत के त्यौहार पर और भारतीय फिल्मों को लेकर वीडियो डालते रहते हैं। ऐसे में उनका यह भारत के प्रति प्रेम उनके फैंस को बेहद पसंद आता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना बेहद सम्मान की बात : क्रिस गेल

जानकारी के अनुसार यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। वहीं इसपर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना बेहद सम्मान की बात है। इसके साथ ही उन्होंने जमैका और भारत के बीच के संबंध को दोनों देशों के तिरंगे से दर्शाया।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News