MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

TNPL 2025 में इस भारतीय खिलाड़ी का तूफान, 1 ओवर में ठोके 34 रन, लगातार 5 छक्के लगाकर जिताया मैच

Written by:Rishabh Namdev
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के क्वालिफायर-2 में 22 साल के युवा बल्लेबाज विमल खुमार ने ऐसा धमाका किया कि क्रिकेट फैंस झूम उठे। दरअसल चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक ओवर में 34 रन ठोकते हुए डिंडिगुल ड्रैगन्स को फाइनल में पहुंचा दिया।
TNPL 2025 में इस भारतीय खिलाड़ी का तूफान, 1 ओवर में ठोके 34 रन, लगातार 5 छक्के लगाकर जिताया मैच

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के क्वालिफायर-2 मुकाबले में डिंडिगुल ड्रैगन्स और चेपॉक सुपर गिलीज आमने-सामने थे। मैच में डिंडिगुल को जीत के लिए 179 रन का बड़ा टारगेट मिला था। शुरुआत धीमी रही, और आखिरी चार ओवर में 52 रन बनाने थे। लेकिन तभी क्रीज पर आए युवा बल्लेबाज विमल खुमार, जिन्होंने 17वें ओवर में धमाका कर दिया। दरअसल उन्होंने पहली गेंद पर चौका और फिर लगातार पांच छक्के जड़ दिए। इस एक ओवर में कुल 34 रन बने और मैच का पूरा रुख पलट गया।

दरअसल इस ओवर के साथ ही डिंडिगुल ड्रैगन्स की जीत तय हो गई। विमल कुमार ने सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया और अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़कर 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। इस पारी ने उन्हें रातोंरात टीएनपीएल का स्टार बना दिया। हाल ही में अमेरिका की लीग में रौनक शर्मा ने भी ऐसा ही तूफान मचाया था और अब विमल कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

विमल खुमार की पारी ने चेपॉक सुपर गिलीज को किया चारों खाने चित

दरअसल इस सीजन टीएनपीएल में कई शानदार पारियां देखने को मिली हैं, लेकिन विमल खुमार की इस पारी को शायद ही कोई भूल पाए। चेपॉक सुपर गिलीज की टीम एक समय तक मैच पर पकड़ बनाए हुए थी। लेकिन 17वें ओवर की तबाही ने उनके सारे प्लान्स फेल कर दिए। गेंदबाजों के पास न कोई जवाब था, न कोई बचाव। डिंडिगुल ड्रैगन्स ने सिर्फ 18.4 ओवर में 182 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं इस मैच में कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार रणनीति दिखाई, लेकिन मैच का असली हीरो सिर्फ एक था विमल खुमार। उनकी बल्लेबाजी न सिर्फ तेज थी बल्कि मैच की नब्ज को पढ़ते हुए समय पर अटैक किया गया।

टीएनपीएल को मिला नया सुपरस्टार

दरअसल एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता, लेकिन विमल ने इसे बेहद आसानी से कर दिखाया। 22 साल के विमल खुमार की इस पारी को देखकर क्रिकेट के कई दिग्गज का भी कहना है कि यह खिलाड़ी जल्द ही किसी आईपीएल टीम की नजर में आ सकता। जिस अंदाज में उन्होंने दबाव के बीच छक्के-चौकों की बरसात की, वो एक प्रोफेशनल फिनिशर की पहचान होती है। दरअसल टीएनपीएल जैसी लीग्स का मकसद ऐसे टैलेंट को सामने लाना है और विमल ने मौके को शानदार तरीके से भुना है। वहीं अब जब डिंडिगुल ड्रैगन्स फाइनल में पहुंच चुकी है, सबकी नजरें फिर से इस बल्लेबाज पर होंगी।