इस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 22 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद की सालाना आम बैठक में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों के अनुबंध में बदलाव पर भी चर्चा की जाएगी। बोर्ड की शीर्ष परिषद की 31वीं एजीएम ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा के कॉन्ट्रैक्ट पर भी फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। दोनों केवल वनडे क्रिकेट ही खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आमतौर पर जो खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेलता है, उसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ए प्लस कैटेगरी में रखा जाता है।
क्या शुभमन गिल को ए प्लस कैटेगरी में रखा जाएगा?
दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं। ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों को ए प्लस कैटेगरी में रखे जाने पर चर्चा की जाएगी। भारत के टेस्ट और विकेटकीपर-बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय कप्तान शुभमन गिल को अब जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के साथ ए प्लस कैटेगरी में शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि इस समय शुभमन गिल ए कैटेगरी में शामिल हैं, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ए प्लस कैटेगरी में रखे गए हैं। अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को ए प्लस की कैटेगरी से बाहर किया जाता है, तो शुभमन गिल को इसमें शामिल किया जा सकता है।
इन बदलावों के बाद पहली बैठक होगी
इसके अलावा बोर्ड की इस मीटिंग में अंपायरों और मैच रेफरी के भुगतान में बदलाव के साथ-साथ बोर्ड की डिजिटल संपत्तियों के अपडेट पर भी चर्चा की जाएगी। जानकारी दे दें कि सितंबर महीने में बीसीसीआई में बड़ा बदलाव हुआ था। बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर मिथुन मन्हास को चुना गया था और रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया था। इस समय जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं, जबकि प्रदीप सिंह भाटिया संयुक्त सचिव नियुक्त किए जा चुके हैं। ऐसे में अधिकारियों में हुए इस बदलाव के बाद बीसीसीआई के शीर्ष पदों की यह पहली एजीएम होने वाली है। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि बीसीसीआई की इस बैठक में खिलाड़ियों के अनुबंध से लेकर आगामी कार्यक्रमों पर क्या चर्चा की जाती है और किस तरह इनमें बदलाव किए जाएंगे। बता दें कि साल 2026 में भारत को T20 वर्ल्ड कप खेलना है।





