विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा दोनों ही भारतीय क्रिकेट के वो सितारे हैं जिन्हें हर क्रिकेट प्रेमी पसंद करता है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली टीम में दोनों खिलाड़ी शामिल थे। रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली ने भारत की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि इस समय दोनों खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। 7 अप्रैल को दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने खास दोस्त रोहित शर्मा को लेकर बातचीत की है।
दरअसल, विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपनी दोस्ती और क्रिकेट सफर को लेकर बात की। अगर आप भी RO-KO के फैन हैं तो विराट कोहली (Virat Kohli) की यह बातें सुनकर बेहद खुश होंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए एक साथ कई मैच खेले हैं, जिससे उनकी दोस्ती को लेकर हमेशा से फैंस में उत्सुकता देखने को मिलती है।

उन सभी यादों के लिए मैं बहुत खुश हूं: Virat Kohli
दरअसल, रोहित शर्मा के साथ दोस्ती को लेकर विराट कोहली ने कहा, “हमने भारत के लिए लंबे समय तक एक साथ क्रिकेट खेलने का मजा लिया है। उन सभी यादों के लिए मैं बहुत खुश हूं और आभारी हूं जिन्हें हमने साथ में जिया है। हम आगे भी ऐसा ही करना जारी रखेंगे। हमने टीम के लिए नेतृत्व के नजरिए से बहुत निकटता से काम किया है और हमेशा विचारों पर चर्चा की है।” पूरे साल भर भारतीय क्रिकेट फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक साथ खेलते हुए देखते हैं, लेकिन आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होते हैं। ऐसे में अब 7 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे।
7 अप्रैल को आमने सामने होंगे Rohit Sharma और Virat Kohli
बता दें कि हर मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी अपनी टीम के पॉडकास्ट में चर्चा करते हैं। इसी पॉडकास्ट में विराट कोहली से भी चर्चा की गई। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगभग एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। रोहित शर्मा ने विराट कोहली से पहले इंटरनेशनल डेब्यू किया था। रोहित शर्मा ने साल 2007 में भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेला था, जबकि विराट कोहली ने साल 2008 में भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेला था। दोनों खिलाड़ियों को लगभग 17 साल हो गए हैं और इस दौरान दोनों ने ही कई शानदार रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं।