विराट कोहली के पैर छूने के बाद पुलिस हिरासत में एक दिन बिताना भी रितुपर्णो पाखीरा के लिए कोई बड़ी कीमत नहीं थी। हालांकि, इसके अलावा उन पर आईपीएल के बाकी मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है, यानी वे अब ईडन गार्डन में होने वाले किसी भी मुकाबले को नहीं देख सकेंगे। दरअसल, यह घटना शनिवार की है, जब आईपीएल के ओपनिंग मैच के दौरान रितुपर्णो पाखीरा विराट कोहली से मिलने के लिए ईडन गार्डन की बाउंड्री लांघकर और लोहे की जाली कूदकर मैदान में पहुंच गए थे। विराट कोहली के पैर छूने के बाद विराट ने इस फैन को अपने गले से लगा लिया था।
हालांकि, इस घटना के बाद मैदान में तुरंत पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी पहुंच गए और इस फैन को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में भी ले लिया गया। सोशल मीडिया पर इस फैन के वीडियो तेजी से वायरल हो गए।

विराट कोहली ने क्या कहा था?
इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि आखिर विराट कोहली ने इस फैन से क्या कहा था। अब इस बात का खुलासा हो चुका है। दरअसल, रितुपर्णो पाखीरा ने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया और कहा, “जल्दी से यहां से भाग जाओ।” इसके अलावा, विराट कोहली ने सुरक्षा कर्मियों से भी कहा कि उसे कोई चोट न पहुंचाई जाए। फैन द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद विराट कोहली की जमकर सराहना हो रही है। वहीं, दूसरी ओर इस फैन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिख रहा है कि कैसे यह स्कूल छात्र विराट कोहली से मिलने के लिए कोलकाता के ऊंची-ऊंची लोहे की जालियों को पार कर मैदान में पहुंच गया।
Amazing fan following of @imVkohli https://t.co/L4GUkdJgRq
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) March 23, 2025
18 वर्षीय हाई स्कूल का छात्र
दरअसल, यह फैन 18 वर्षीय हाई स्कूल का छात्र है। इस घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था और अब इस सीजन के लिए ईडन गार्डन में होने वाले मुकाबलों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि, छात्र को इस बात का कोई दुख नहीं है। रितुपर्णो पाखीरा ने खुलासा किया कि मैदान पर विराट कोहली ने उनका नाम पूछा और कहा, “जल्दी से भाग जाओ।” बता दें कि गिरफ्तार किए जाने के बाद इस फैन पर अपराधिक अतिक्रमण और दूसरों की जान या सुरक्षा को खतरे में डालने वाली लापरवाही के तहत कार्रवाई की गई, जिसके चलते उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था।