पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा समय समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, पहले न्यूजीलैंड के हाथों टी20 सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी, वहीं अब वनडे सीरीज की शुरुआत भी पाकिस्तान के लिए खराब रही। पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 73 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस जीत में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मोहम्मद अब्बास का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड की ओर से मोहम्मद अब्बास ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों में 50 रन बना दिए। ताबड़तोड़ अर्धशतक के चलते उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। बता दें कि मोहम्मद अब्बास ने आज न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था और डेब्यू मैच में ही उन्होंने अर्धशतक बना दिया।

क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया
मोहम्मद अब्बास के इस अर्धशतक के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही मोहम्मद अब्बास ने भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू मुकाबले में मात्र 26 गेंदों में 50 रन बनाए थे, लेकिन अब न्यूजीलैंड के मोहम्मद अब्बास ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। जानकारी के लिए बता दें कि क्रुणाल पांड्या ने लगभग 4 साल पहले इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अपना वनडे मुकाबला खेला था। इस डेब्यू मुकाबले में क्रुणाल ने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी और वनडे के इतिहास में डेब्यू मुकाबले में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया था। हालांकि, अब यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मोहम्मद अब्बास के नाम हो गया है।
न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की
वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने शानदार 132 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी में उन्होंने 13 चौके और छह छक्के लगाए। इसके अलावा, डेरिल मिशेल ने 76 रनों की पारी खेली। हालांकि, पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान की टीम 73 रनों से यह मुकाबला हार गई।