भारत के स्टार बैट्समैन विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है। सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी विराट कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना सके। विराट कोहली मात्र छह रन पर आउट हो गए है। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया। वहीं, अब कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, पिछले लंबे समय से विराट कोहली अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मुकाबलों की 10 पारियों में विराट कोहली ने सिर्फ एक शतक लगाया है। बाकी पारियों में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।
विराट कोहली पर मंडरा रहा बाहर होने का संकट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी मुश्किल में नजर आ रही है। भारत ने 128 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करेंगे, लेकिन एक बार फिर विराट कोहली ऐसा करने में नाकाम रहे। खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने खुद को इस टेस्ट में आराम दिया था। वहीं, अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि विराट कोहली आगामी सीरीज में भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 100 रन
क्रिकेट की दुनिया के “किंग” कहे जाने वाले विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 100 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में महज 11 रन बनाए थे। वहीं, ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे मुकाबले में उन्होंने एक पारी में सिर्फ 3 रन बनाए। चौथे मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे। विराट कोहली लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके टीम से बाहर होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।