युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए दमदार प्रदर्शन किया और भारत को कई महत्वपूर्ण मौकों पर मैच जिताए। उन्होंने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त खेल दिखाकर भारतीय टीम को खिताब जीतने में मदद की। हालांकि, युवराज सिंह अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके संन्यास के बाद उनके पिता योगराज सिंह अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में अब उनका नया बयान चर्चा में आ गया है, जो उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भारतीय टीम के लिए 6 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, वह अपने क्रिकेट से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी कई बार बड़े बयान दिए हैं।

भारत का हेड कोच बनने का मौका मिले तो… :योगराज सिंह
हाल ही में योगराज सिंह ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भारत का हेड कोच बनने का मौका मिले तो वह उन्हीं खिलाड़ियों का इस्तेमाल करके टीम को अजेय बना देंगे। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर योगराज सिंह ने कहा, “वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके साथ हूं। उन्हें टीम से बाहर क्यों किया जाए? मैं उन्हें कहूंगा कि चलो रणजी ट्रॉफी खेलें। मैं उन्हें यह नहीं कहूंगा कि 20 किलोमीटर दौड़ लगाओ, कोई ऐसा नहीं करता। ये खिलाड़ी हीरे हैं, इन्हें बाहर नहीं निकाला जा सकता। मैं एक पिता की तरह ही रहूंगा। मैं कभी भी युवराज और दूसरों के बीच अंतर नहीं करता, यहां तक कि धोनी के साथ भी नहीं। लेकिन जो बात गलत है, वह गलत ही है।”
सभी को बता दूं कि मैं उन खिलाड़ियों के साथ हूं
दरअसल, योगराज सिंह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि जब दोनों खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तो उन्हें टीम से बाहर करने की बात की जा रही थी। लेकिन मैं सभी को बता दूं कि मैं उन खिलाड़ियों के साथ हूं। वे भारतीय टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। वहीं, PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक चार दिवसीय अभ्यास मैच होगा, जिसमें टीम इंडिया ए के खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि IPL 2025 के फाइनल मुकाबले के कुछ दिनों बाद ही यह अभ्यास मैच शुरू होगा।