Airtel और Vodafone-Idea यूज़र्स के लिए खुशखबरी, फिर कर सकेंगे अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

टेक न्यूज़| महंगे हुए मोबाइल टैरिफ से परेशान यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अब किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग देने का फैसला किया है। हाल ही अपने नए टैरिफ प्लान्स लॉन्च करने वाली दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने भी जियो की तरह दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए चार्जेस लेना शुरू किए थे और इसे अपने नए टैरिफ प्लान्स में भी शामिल किया था। लेकिन अब खबर है कि जियो के नए प्लान्स लागू होने के बाद दोनों ही कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए लगने वाले चार्जेस हटा दिए हैं और पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग लागू कर दी है। यूजर्स को ये बदलाव खास पसंद नहीं आए। लिहाजा इन कंपनियों को फिर से अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग देने का फैसला करना पड़ा।

एयरटेल ने ट्विटर पर इसकी घोषणा भी कर दी है। अपने ट्वीट में कंपनी ने लिखा है कि देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा लीजिए। बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने अपने नए टैरिफ प्लान्स के साथ ऑफ नेट कॉर्स पर चार्ज लेना शुरू कर दिया था। इसके लिए उसने अपने नए टैरिफ प्लान्स को भी अपग्रेड किया था। मसलन एयरटेल के 149 रुपए वाले प्लान में यूजर को दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट मिलते थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News