टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। गूगल अक्सर प्ले स्टोर से उन एप्स को रिमूव करता है, जिससे यूजर्स को खतरा होता है। इस बार गूगल ने ऐसे 16 Apps को प्ले स्टोर से हटाया है। इन एप्स को बैटरी ड्रेन करने और डेटा चुराने के कारण हटाया गया है। McAfee के मुताबिक ये एप्स स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी खत्म करते हैं और डेटा भी चुराते हैं। McAfee की जानकारी के बाद ही गूगल ने प्ले स्टोर से इन खतरनाक एप्स को रिमूव करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़े…मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर में छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़; पढ़ें पूरी खबर
रिपोर्ट के मुताबिक यह एप्स किसी डिवाइस में इंस्टॉल होने के बाद एडिशनल कोड्स को डाउनलोड करते हैं और फ्रॉड को अंजाम देते हैं। और फिर इन्फेक्टेड एप्स को नोटिफिकेशन भेजते हैं, जिससे बैकग्राउंड में वेब पेज खुल जाता है। बिना यूजर्स की जानकारी ये एप्स स्मार्टफोन को दूसरे पेज से लिंक कर देते हैं और एड्स के नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाता है। जिसके कारण स्मार्टफोन की बैटरी और डेटा खत्म होता है।
ये Apps गूगल प्ले स्टोर से हुए रिमूव
- Currency Converter
- High Speed Camera
- BusanBus
- Smart Task Manager
- K-Dictionary
- Flashlight+
- EzDica
- Quick Note
- Ez Notes
- Instagram Profile Downloader