पूरी दुनिया में Amazon Prime में मेंबर्स फैले हुए। लाखों यूजर्स एंटरटेन्मेंट के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। बहुत जल्द अमेज़न प्राइम लाइट की सुविधा भी शुरू होने वाली है। यदि आपको महंगे प्लान से परेशानी होती है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है। मात्र 999 रुपये में आप पूरे साल ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल, कंपनी बीटा वर्ज़न पर इसकी टेस्टिंग लाइट प्लान की टेस्टिंग कर रहा है। रिपोर्ट की माने तो यह कम कीमत में प्राइम सब्स्क्रिप्शन प्लान होगा। इस बात का दावा OnlyTech.com ने किया है।
सिर्फ 999 रुपये में मिलेगी ये सुविधा
इससे पहले दिसंबर 2021 में 999 रुपये के सलाना प्लान की कीमतों इजाफा किया था। जिसकी मौजूदा कीमत 1499 रुपये हो चुकी है। हालांकि लाइट वर्ज़न अमेज़न प्राइम में थोड़ा कम होगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स को दो दिनों में अमेजन प्रोडक्ट डिलीवरी की सुविधा इलेगी। साथ ही वीडियो अनलिमिटेड होगा। हालांकि Amazon प्राइम म्यूजिक की मेंबरशिप इसके साथ नहीं मिलेगी। इसके अलावा प्राइम गेमिनफ, फ्री-बुक्स और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधा भी लाइट यूजर्स को नहीं दी जाएगी।
ये प्लान है उपलब्ध
प्राइम लाइट की सुविधा स्मार्टफोन समेत दो डिवाइस में मिलेगा। जिसपर यूजर्स एचडी क्वालिटी में वीडियो विज्ञापन के साथ देख पाएंगे। वहीं वर्तमान में 1499 रुपये में सलाना पैकेज लिया जा सकता है। तीन महीने वाला प्लान 459 रुपये और एक महीने का प्लान 179 रुपये में उपलब्ध है।