Apple Foldable MacBook: हाल ही में आए रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल नए फोल्डेबल स्क्रीन मैकबुक पर काम कर रहा है। BusinessKorea के रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में कंपनी अपने नए मैकबुक से पर्दा हटा सकती है। Asus Zenbook Fold की तरफ जल्द ही मार्केट में ऐप्पल का मैकबुक भी दस्तक दे सकता है।
फिलहाल सैमसंग डिस्प्ले और LG डिस्प्ले जैसे कोरियन डिस्प्ले निर्माता लैपटॉप के लिए OLED पैनल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक तरफ जहां दोनों कंपनियां लैपटॉप के लिए फोल्डेबल OLED पैनल के बढ़ते डिमांड को ध्यान में रखते हुए उत्पादन की कोशिश में लगी हुई है। वहीं बाजार में Apple के एंट्री से काफी गहरा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
लैपटॉप के लिए फोल्डेबल स्क्रीन अभी भी एक नया कॉन्सेप्ट है, लेकिन लोगों में उत्साह पैदा करने के लिए काफी है। लैपटॉप में फोल्डेबल स्क्रीन होने के कारण डिवाइस की क्षमता पोर्टेबिलिटी और इस्तेमाल के लिए नई संभावनाएं देती है। फोल्डेबल स्क्रीन यूजर्स को वीडियो देखने के लिए बड़ी स्क्रीन का लाभ उठा सकते हैं।
अब तक Foldable MacBook को लेकर ऐप्पल ने कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। न ही डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी वर्ष 2026 में फोल्डेबल मैकबुक को लॉन्च कर सकता है।