Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी की 2 एसयूवी से हटा पर्दा, टाटा सफारी डार्क ने मचाया धमाल, बुकिंग शुरू, जानें

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 का दूसरा टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के कारों के नाम रहा। गुरुवार को कई कंपनियों ने अपने शानदार वाहनों से पर्दा हटाया। टू-व्हीलर्स की रेंज में भी कई पेशकश की गई। हाइड्रॉजन कार से लेकर सीएनजी के कई मॉडल्स लॉन्च किये गए। मारुति सुजुकी के अपने दो एसयूवी से पर्दा हटाया। जिसमें Fronx SUV और Jimny शामिल है। दोनों ही एसयूवी मॉडल की चर्चा लंबे समय से हो रही है। कई बार टेस्टिंग के दौरान भी इन्हें स्पॉट किया गया है। दूसरी तरफ आज टाटा मोटर्स ने अपने नए सफारी डार्क एडीशन से पर्दा हटा दिया है।

टाटा सफारी डार्क एडीशन

12 जनवरी को कंपनी के अपने इस शानदार कार से पर्दा हटा दिया है। कार की थीम ब्लैक है। साथ में कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। लिस्ट में ADAS फीचर्स, बेहतरीन टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और 360 डिग्री सराउन्ड व्यू कैमरा मिलता है। कार में पिछले मॉडल जैसा इंजन मिलता है, जिसके साथ ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए गए हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"