Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 का दूसरा टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के कारों के नाम रहा। गुरुवार को कई कंपनियों ने अपने शानदार वाहनों से पर्दा हटाया। टू-व्हीलर्स की रेंज में भी कई पेशकश की गई। हाइड्रॉजन कार से लेकर सीएनजी के कई मॉडल्स लॉन्च किये गए। मारुति सुजुकी के अपने दो एसयूवी से पर्दा हटाया। जिसमें Fronx SUV और Jimny शामिल है। दोनों ही एसयूवी मॉडल की चर्चा लंबे समय से हो रही है। कई बार टेस्टिंग के दौरान भी इन्हें स्पॉट किया गया है। दूसरी तरफ आज टाटा मोटर्स ने अपने नए सफारी डार्क एडीशन से पर्दा हटा दिया है।
टाटा सफारी डार्क एडीशन
12 जनवरी को कंपनी के अपने इस शानदार कार से पर्दा हटा दिया है। कार की थीम ब्लैक है। साथ में कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। लिस्ट में ADAS फीचर्स, बेहतरीन टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और 360 डिग्री सराउन्ड व्यू कैमरा मिलता है। कार में पिछले मॉडल जैसा इंजन मिलता है, जिसके साथ ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी Jimny
मारुति सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित एसयूवी “Jimny” से पर्दा हटा दिया है। यह 5-Door एसयूवी है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कार में 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ K15B इंजन भी मिलता है। इसके दो वेरिएन्ट और 7 कलर ऑप्शन लॉन्च किये गए हैं। ग्रहक् 11000 रुपये का टोकन देकर बुक कर सकते हैं।
मारुति सुजुकी Fronx SUV
कंपनी ने अपनी नई एसयूवी से पर्दा हटा दिया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल है, जिसमें कई मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। कार में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 360 डिग्री व्यू, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Fronx में 1.2 लीटर K सीरीज डुअल जेट, डुअल विविटी इंजन मिलता है।