आज के इस बदलते दौर में इंटरनेट और मोबाइल हमारी जरूरत बन गए हैं। दरअसल इनका उपयोग तेजी से बढ़ा है। लेकिन इसके साथ ही साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा हैं। दरअसल धोखाधड़ी करने वाले स्कैमर्स अब लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। बता दें कि हाल ही में गृह मंत्रालय और उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है।
दरअसल जानकारी में सामने आया है कि यह खतरनाक गिरोह न सिर्फ भारत में ही, बल्कि चीन, थाईलैंड, म्यांमार, वियतनाम और मलेशिया जैसे देशों में भी सक्रीय रहा है। दरअसल यह गिरोह लोगों को अपना शिकार नए नए तरीकों से बना रहा था। जानकारी में सामने आया हैं कि इनके द्वारा सिम कार्ड्स का इस्तेमाल कर फर्जी कॉल और मैसेज के जरिए लोगों को धोखा देने का काम किया जा रहा था।
20 हजार से अधिक सिम कार्ड्स का इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार इस रैकेट की सबसे हैरान करने वाली बात यह भी बताई जा रही है कि इस खतरनाक गिरोह ने 20 हजार से अधिक सिम कार्ड्स का इस्तेमाल किया है। वहीं इन सिम कार्ड्स के जरिए इन ठगों ने कई भारतीय नागरिकों की बैंक संबंधी और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा लिए हैं। वहीं पुलिस की जांच के मुताबिक, इस गिरोह ने अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है।
वहीं पुलिस ने छापेमारी मारते हुए इनके पास से 1,816 सिम कार्ड्स, 5 मोबाइल फोन, 2 चेक बुक्स और 2 बायोमेट्रिक उपकरण जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार यह सामग्री इनके द्वारा धोखाधड़ी में इस्तेमाल की जा रही थी।
जानिए कैसे करते थे फ्रॉड
दरअसल यह रैकेट एक योजना बनाकर हर काम को संचालित करता था। जानकारी के सामने आया है कि ठग सबसे पहले फर्जी सरकारी योजनाओं का लालच देकर लोगों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर लेते थे। दरअसल यह उन्हें मुफ्त राशन या अन्य सरकारी लाभ मिलने की बात कहते थे। वहीं यह गिरोह खासकर ग्रामीण इलाकों में सक्रिय था, जहां डिजिटल जागरूकता की कमी के कारण लोग आसानी से इनके बहकावे में आ जाते थे।
जिसके बाद यह ठग उनके घर जाकर पहचान पत्र और बायोमेट्रिक जानकारी हासिल करते थे, जिन्हें बाद में सिम कार्ड जारी करने के लिए इस्तेमाल करते थे। वहीं ये सिम कार्ड फिर अन्य ठगों को बेचे जाते थे, जो इनका दुरुपयोग किया करते थे।