ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। BMW द्वारा जारी हुए टीजर में जो तस्वीरें दिखाई देती हैं, उससे पता चलता है कि आने वाली बाइक रीबैज या अपडेटेड न होकर एक नया मॉडल है। लुक की बात करें तो BMW 310 RR बाइक Apache 310 पर मिलती जुलती हो सकती है। इसके अलावा बाइक में पहले से अधिक स्टाइलिश हेडलाइट और टेल लाइट यूनिट मिलेगी। फेयरिंग यूनिट डिजाइन के साथ नए इंटीरियर और एक्सटिरीयर कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का कलर डिस्प्ले, डुअल चैनल ABS, स्लिपर क्लच और राइड बाय वायर को जोड़े जा सकते है। टीजर में देखने में आया है, कि rr310 व्हाइट और ब्लू कलर में आ रही है जो किBMW का पेटेंट कलर है।
यह भी पढ़ें – Honda के यह हाईटेक फीचर वाला स्कूटर दिखने में बड़ा ही शानदार, लॉन्च होते ही खरीदारों की लग जाएगी भीड़
इंजन की बात करें तो BMW 310 RR के पावरट्रेन को अभी मौजूद बीएमडब्ल्यू 310 मॉडल के इंजन के बराबर ही रखा जाने के कयास है। वहीं इसको 312.2cc के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। यह इंजन 9700 rpm पर 34 PS की पावर और 7700 rpm पर 27.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट और टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार रहेगी। इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 7.17 सेकेंड लगेगे।
यह भी पढ़ें – स्पीड के मामले में इस इलेक्ट्रिक बाइक ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, ₹40,000 की मिल रही सब्सिडी
ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट सस्पेंशन में USD फोर्क्स और रियर में टू आर्म एल्युमिनियम स्विंगआर्म मिल जाएगा। इंजन की बात करें तो BMW 310 RR के पावरट्रेन को अभी मौजूद बीएमडब्ल्यू 310 मॉडल के इंजन के बराबर ही रखा जाने के कयास है। वहीं इसको 312.2cc के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। यह इंजन 9700 rpm पर 34 PS की पावर और 7700 rpm पर 27.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट और टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार रहेगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 7.17 सेकेंड में लगेगे। ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट सस्पेंशन में USD फोर्क्स और रियर में टू आर्म एल्युमिनियम स्विंगआर्म मिल जाएगा।