Daiwa ने भारतीय बाजार में लॉन्च की न्यू स्मार्ट टीवी, जानिए फीचर्स

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। Daiwa ने भारतीय बाजार में HD और Full HD डिस्प्ले पैनल के साथ इन-बिल्ट वॉयस असिस्टेंट के साथ दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इन टीवी के साथ प्रीमियम बेजललेल डिजाइन है और साथ इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है। Daiwa ने 32 इंच और 43 इंच के मॉडल के साथ एलईडी बैकलाइट पैनल दी है। सभी टीवी के साथ एंड्रॉयड 9 का सपोर्ट है।

यह भी पढ़े…इश्कबाज़ी में लुटे दिल के डाक्टर, गंवाए 2 करोड़

MP

आपको बता दें कि Daiwa के 32 इंच वाले टीवी की कीमत 12,990 रुपये और 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत टीवी को क्रमशः 12,490 रुपये और 21,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Daiwa के इन टीवी की बिक्री 12 महीने की वारंटी और 12 महीने की पैनल की वारंटी के साथ रिटेल स्टोर से होने लगी है।

यह भी पढ़े…Bhopal में पदस्थ TI ने पिस्टल से चलाई महिला ASI पर गोली, खुद को की मारने की कोशिश

अगर फीचर्स की बात करें तो Daiwa के इन टीवी के साथ क्वांटम लूमिनिट टेक्नोलॉजी है। टीवी में क्रिकेट समेत कई सारे मोड्स दिए गए हैं। दोनों टीवी में 20W का स्पीकर है जिसके साथ सराउंड साउंड स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है। साउंड के लिए पांच मोड्स मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 HDMI, 2 USB पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, इथरनेट, मिरर कास्टिंग और ऑप्टिकल आउटपुट है।

यह भी पढ़े…एडिशनल सीपी राजेश हिंगणकर के मुताबिक़

गोरतलब है कि टीवी के साथ BIGWALL यूआई का सपोर्ट मिलेगा जिसके साथ 25,00,000+ घंटे के कंटेंट मिलेंगे।  टीवी के साथ A-53 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz है। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कमांड का सपोर्ट है और इसमें कुछ शॉर्टकट कीज भी हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News