डुकाटी ने लॉन्च किया Scrambler 800 Urban Motard का नया मॉडल

Published on -

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। टू व्हीलर निर्माता कंपनी डुकाटी ने Scrambler 800 Urban Motard का नया एंट्री-लेवल मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह Urban Motard डुकाटी की 800cc Scrambler रेंज का नया वेरिएंट है। मार्केट में इस रेंज में आइकन, आइकन डार्क, डेजर्ट स्लेज और नाइटशिफ्ट जैसे कई मॉडल मौजूद हैं। नई Scrambler 800 Urban Motard की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें – 1 घंटे में 190km की रफ्तार से चलती है, Kawasaki की न्यू बाइक

New Scrambler 800 Urban Motard रेंज के अन्य मॉडलों की तुलना में Urban Motard trim में नाम मात्र का कॉस्मेटिक चेंज किया है। आपको डुअल-टोन शेड दिया गया है, साथ ही लाल रंग का सिग्नेचर हाई-माउंटेड बीक जैसा फ्रंट मडगार्ड है। डुकाटी Scrambler रेंज में एल्यूमीनियम हैंडलबार के साथ एक साइड नंबर प्लेट दी गई है। इसमें फ्लैट सीट डिजाइन के साथ वाइड हैंडलबार, 17-इंच वायर-स्पोक व्हील्स और गोल हेडलैंप इसके लुक को अट्रेक्टिव बनाता है।

यह भी पढ़ें – Motorola ने खोला अपना पिटारा, जल्द लॉन्च करेगा अपने कई नए धांसू स्मार्टफोन, जाने इनके नाम

फीचर्स की बात करें तो Urban Motard में कई फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैस कि एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स के साथ गियर और फ्यूल लेवल इंडिकेशन और ऑफसेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट की सुविधा भी है। Urban Motard का आधार एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम है। इसका ब्रेकिंग हार्डवेयर 330mm का फ्रंट डिस्क और 245mm का रियर डिस्क लिए हुए है। Scrambler 800 Urban Motard में एक 803cc L-Twin, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News