Gmail यूजर्स हो जाए अलर्ट! आपकी छोटी सी भूल से हैक हो सकता है आपका Facebook अकाउंट

Manisha Kumari Pandey
Published on -
gmail

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम कि हो सकती है। आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं और हैकर नए-नए तरीके से आपके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने की कोशिश भी कर रहे हैं। इसलिए यदि आप भी Gmail और Facebook का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाए। दरअसल, Gmail और Hotmail यूजर्स को Facebook सपोर्ट की टीम के नाम से एक मैसेज भेजा जा रहा, जिसके जरिए हैकर्स आपके अकाउंट डिटेल्स पाने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़े… NHAI Recruitment: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द खत्म होगी आवेदन प्रक्रिया, जाने

Trustwave के रिपोर्ट के मुताबिक इन फ्रॉड ईमेल के जरिए यूजर्स को यह बताया जाता है की उनका फेसबुक अकाउंट खतरे में है और इससे बचने के लिए उन्हें लिंक पर क्लिक करना होगा। इस मैसेज में यह कहा जाता है कम्यूनिटी स्टैन्डर्ड वायोलेशन के कारण आपके फेसबुक पेज जो डिलीट करने के लिए शेड्यूल किया गया है। इस ईमेल के माध्यम से हैकर्स आपके अकाउंट डिटेल्स को पाने की कोशिश करते हैं। यदि यूजर्स इस मैसेज का रिप्लाइ 48 घंटों तक नहीं देते तो यह अपने आप डिलीट हो जाता है।

यह भी पढ़े… Whatsapp यूजर्स को मिलेंगे दो नए कमाल के फीचर्स, अब चैटिंग होगा और भी मजेदार, जाने

ईमेल के नीचे Appeal now का ऑप्शन दिया जाता है। जैसे ही जीमेल, हॉटमेल और ईमेल यूजर्स इस ऑप्शन पर क्लिक करते है उनकी फ़ेसबुक पेज पर रिडायरेक्ट पहुँच जाती है और आपके समस्या को लेकर चैट शुरू हो जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में आपके कई प्राइवेट डिटेल्स भी हासिल कर लिए जाते हैं, यह एक फेक चैट होता है। इसलिए अपने अकाउंट को बचाने के लिए इन फेक ईमेल का रिप्लाइ करने से बचे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News