डेटा चोरी कर रहे थे 300 से ज्यादा एप्स! गूगल प्ले स्टोर ने हटाया, 6 करोड़ से ज्यादा बार हो चुके थे डाउनलोड

हाल ही में गूगल प्ले स्टोर से 331 एप्स को हटाया गया है। ये एप्स यूजर्स के डाटा और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा रहे थे। इन एप्स को लगभग 6 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका था। जानिए इसे लेकर पूरी जानकारी इस खबर में।

गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स मौजूद रहते हैं। कई बार हम बिना सोचे-समझे भी इन एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं और इन एप्स को जो परमिशन लगती है, वह हम दे देते हैं, लेकिन यह हमारे लिए हानिकारक हो सकता है। हाल ही में गूगल प्ले स्टोर से ऐसे 300 से ज्यादा एप्स को हटाया गया है। ये एप्स यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे थे। ये एप्स एंड्रॉयड 13 के सिक्योरिटी फीचर्स को बाईपास करते हुए यह डाटा चुरा रहे थे।

चौंकाने वाली बात यह है कि इन एप्स को 6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। एंड्रॉयड डिवाइस पर प्ले स्टोर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इस पर कई सारे एप्स हैं, जिन्हें यूजर डाउनलोड करते हैं जिससे उनका काम आसान हो जाए, लेकिन ऐसे कई एप्स भी मौजूद रहते हैं जो यूजर का डाटा चुराते हैं।

पहले भी हुआ था ऐसा

पिछले साल भी एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह पता लगाया गया था कि प्ले स्टोर पर 180 ऐसी एप्स थीं, जो 20 करोड़ फेक ऐड रिक्वेस्ट कर रही थीं। हालांकि, जांच करने पर यह पता चला कि जो एप्स हैं, उनकी संख्या 331 थी। इन सभी एप्स द्वारा नकली ऐड दिखाया जा रहा था और लोगों की पर्सनल जानकारी चुराई जा रही थी। ये सभी एप्स फिशिंग अटैक के जरिए यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा रहे थे। इन एप्स को वेपर नाम के ऑपरेशन के तहत ऑपरेट किया जा रहा था।

अब ऐसे 300 से ज्यादा एप्स हटाए

हाल ही में गूगल प्ले स्टोर ने अब ऐसे 300 से ज्यादा एप्स हटाए हैं। ये एप्स असली जैसे ही दिखते थे। ये एप्स फोन में खुद को हाइड कर सकते थे, जबकि कुछ के पास तो खुद को रिनेम करने की भी खासियत थी। कई बार बिना यूजर इंटरेक्शन के भी ये एप्स लॉन्च हो जाते थे और बैकग्राउंड में चलते रहते थे, जबकि कुछ एप्स स्क्रीन पर ऐड भी दिखाते थे। इन एप्स में बैक बटन या जेस्चर को डिसेबल करने की कैपेबिलिटी भी थी। जब भी कोई यूजर इन एप्स को डाउनलोड करता, तो इनके डेवलपर इनमें एक्स्ट्रा फंक्शनैलिटी जोड़ देते थे। गूगल द्वारा इन एप्स की रिपोर्ट जैसे ही मिली, तो इन एप्स को हटा दिया गया।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News