मोबाइल चोरी या खोने पर Paytm ब्लॉक करने का ये है सबसे आसान तरीका…

Kashish Trivedi
Published on -
google pay

Paytm, Block Paytm if You Lost Your Mobile : समय के साथ जैसे जैसे कैशलेस ट्रांजेक्शन के तौर तरीके बढ़ रहे हैं। फोन में ऐसी ऐप्स भी बढ़ती जा रही हैं, जिससे आसानी पैसों का लेन देन हो सके। इसके साथ ही ये खतरा भी बढ़ा है कि अगर फोन गुम गया तो आप क्या करेंगे? फोन में अगर पेटीएम जैसी कोई ऐप है तो फिर आप उसे लॉक कैसे करेंगे?

ऐसी स्थिति में ये डर भी लाजमी है कि फोन गुमने पर कोई भी पेटीएम या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर आप फोन चोरी होने या गुमने पर भी अपने पैसों को सुरक्षित कर सकते हैं।

बिना देर किए करें ये काम

इस स्थिति में आपको पेटीएम ब्लॉक करने के लिए क्या करना है। जान लीजिए…

  • आप सबसे पहले ये करें कि पेटीएम को दूसरे फोन में डाउनलोड कर लॉग इन कर लें।
  • इस ऐप में आपको बाईँ तरफ गोले या डॉट्स नजर आईंगी।
  • उन पर क्लिक करेंगे तो कुछ नए ऑप्शन नजर आएंगे।
  • यहां से आप हेप्ल एंड सपोर्ट ऑप्शन को चुन लें।
  • जिसके बाद प्रोफाइल सेटिंग पर जाएं और चैद विद अस को चुनें।
  • यहां आपको एआई बेस्ड चैट पर चर्चा करने का मौका मिलेगा।
  • आप वहां आई लॉस्ट माय फोन (I Lost My Phone) या फिर आई वॉन्ट टू ब्लॉक माई अकाउँट(I Want To Block My Account)  के ऑप्शन को चुन लें
  • इसके बाद भी कुछ ऑप्शन आपको मिलते जाएंगे,
  • जो मुनासिब ऑप्शन हो उसे चुनते जाएं और पेटीएम से लॉग आउट करें या उसे ब्लॉक कर दें.

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News