सायबर क्राइम के खिलाफ ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। साइबर क्राइम (cyber crime) के शिकार हुए पीड़ित, अटैक करने वालों के खिलाफ शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। ऐसा करके बैंकिंग फ्रॉड और सायबरबुलिंग के कारण होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है। जानिए, सायबरक्राइम की ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज कराएं…

यह आसान है प्रक्रिया
>> सायबरक्राइम की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए सबसे पहले ब्राउजर ओपन करें। इसके बाद वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जाएं। यहां पर ‘फाइल अ कम्प्लेन’ का विकल्प चुनें।

MP

>> इसके बाद एक विंडो खुलेगी, जिसमें राज्य, मोबाइल नम्बर देकर लॉग-इन करें। मोबाइल पर मिले ओटीपी को दर्ज करें। जानकारी देने के बाद सब्मिट करें।

>> इसके बाद इनसिडेंट डिटेल कॉलम में जाएं। अपनी समस्या दर्ज करें और मांगी गई जानकारी दें। सेव करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

>> इसके बाद जिस शख्स पर आपको शक है या जिससे खतरा महसूस कर रहे हैं उसकी जानकारी दें। इसके बाद कम्प्लेंट डिटेल ऑप्शन में अपनी ई-मेल आइडी और फोटोग्राफ सब्मिट करने के बाद शिकायत को वेरिफाय किया जाएगा।

>> एक बार वेरिफिकेशन के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करके सब्मिट करें। सब्मिट करने के बाद यूजर शिकायत की एक प्रति पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद कम्प्लेन को ट्रैक किया जा सकता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News