ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। जुलाई महीने में कार निर्माता कंपनी Hyundai अपने ग्राहकों के लिए सौगात लाई है कई आकर्षक ऑफर्स की। कंपनी अपनी कारों पर जबरदस्त कैश डिस्काउंट तो दे ही रही है, साथ ही साथ एक्सचेंज बोनस में भी 48,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। यह ऑफर्स ऑरा, Hyundai i20, सैंट्रो और ग्रैन्ड i10 निओस पर मिल रहे हैं। लेकिन यह ऑफ़र्स केवल जुलाई में ही मान्य रहेंगे। आइए जानते हैं कि हुंडई किस मॉडल पर कौनसे ऑफर्स दे रही है।
Hyundai i20
शुरुआती कीमत: 7.03 लाख रुपये।
हुंडई i20 के 2021 मॉडल पर कंपनी 25,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यही नहीं, कंपनी 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। हालांकि अभी लॉन्च हुई हुंडई i20 N-लाइन और सभी डीजल कारों पर कंपनी कोई ऑफर्स नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें – इस कार का माइलेज इतना जबरदस्त की पेट्रोल भी लगने लगेगा सस्ता, एक बार में दौड़ेगी 853km तक
Hyundai i10 निओस
शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये।
कंपनी द्वारा ग्राहकों को हुंडई i10 निओस पर कुल 48,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन पर कंपनी द्वारा 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन पर मिल रहा है 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट। हालांकि इसके CNG वर्जन पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें – Hyundai की Venue का नया अवतार आपके बजट में, जाने क्या रहेगा खास
Hyundai ऑरा
शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये।
ऑरा मॉडल पर भी कुल 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 35,000 रुपये और 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट वेरिएंट के अनुसार दिया जा रहा है।
Hyundai सैंट्रो
शुरुआती कीमत: 4.90 लाख रुपये।
हुंडई सैंट्रो कार के बेस मॉडल पर कंपनी द्वारा 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके सभी पेट्रोल और डीजल मॉडल्स पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार के 2021 मॉडल पर कैश डिस्काउंट 25,000 रुपये का है , वहीं कार के 2022 मॉडल पर यह डिस्काउंट अमाउंट 15,000 रुपये है।
हालांकि ऐसा कोई भी डिस्काउंट सैंट्रो के CNG मॉडल पर नहीं दिया गया है।