Phone के कवर में नोट रखना हो सकता है जानलेवा, भूलकर भी ना करें ऐसी गलती जा सकती है आपकी जान

अगर आप भी अपने फोन के कवर के पीछे नोट रखते है तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये जानलेवा हो सकता है। फोन के कवर में नोट रखने से फोन ओवर हीट हो जाता है जिस वजह से आग लग सकती है। इसलिए ये सलाह दी जाती है कि फोन में नोट ना रखें।

Keeping notes in the phone cover is danderous: लोगों की अक्सर आदत होती है कि वो फोन के कवर में पैसे रख देते है। अगर आप भी इस आदत के शिकार है तो सावधान हो जाएं। फोन कवर के पीछे पैसे रखने की आदत आपके लिए कभी कभी जानलेवा भी हो सकती है। आप इस आदत को तुरंत बंद कर दें। क्योंकि इससे फोन में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। हाल फिलहाल की कुछ घटनाएं इसी तरफ इशारा करती है।

फोन में लग सकती है आग

बीते कुछ दिनों से मोबाइल फोन में आग लगना या ब्लास्ट होने की घटनाएं सुनने में आ रही थी। इस तरह की घटनाओं के पीछे का कारण आपकी लापरवाही हो सकती है। फोन जब गर्म हो जाता है तो आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है। जैसे फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना या गलत तरीके से चार्जिंग करना। हो सकता है कि आपने काफी देर तक चार्जिंग में फोन लगाकर छोड़ दिया हो। इन सारी वजहों से फोन में आग लग सकती है।

Continue Reading

About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava