Keeping notes in the phone cover is danderous: लोगों की अक्सर आदत होती है कि वो फोन के कवर में पैसे रख देते है। अगर आप भी इस आदत के शिकार है तो सावधान हो जाएं। फोन कवर के पीछे पैसे रखने की आदत आपके लिए कभी कभी जानलेवा भी हो सकती है। आप इस आदत को तुरंत बंद कर दें। क्योंकि इससे फोन में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। हाल फिलहाल की कुछ घटनाएं इसी तरफ इशारा करती है।
फोन में लग सकती है आग
बीते कुछ दिनों से मोबाइल फोन में आग लगना या ब्लास्ट होने की घटनाएं सुनने में आ रही थी। इस तरह की घटनाओं के पीछे का कारण आपकी लापरवाही हो सकती है। फोन जब गर्म हो जाता है तो आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है। जैसे फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना या गलत तरीके से चार्जिंग करना। हो सकता है कि आपने काफी देर तक चार्जिंग में फोन लगाकर छोड़ दिया हो। इन सारी वजहों से फोन में आग लग सकती है।
आग लगने के पीछे की वजह
दरअसल, जब आप फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो या फिर कॉलिंग या फिर वीडियो देखते हैं। तो उस दौरान फोन बहुत गर्म हो जाता है क्योंकि उस समय फोन का प्रोसेसर फुल स्पीड से काम करता है। इस दौरान प्रोसेसर हीट जनरेट करता है। ऐसे में फोन काफी गर्म हो जाता है और फोन के कवर में नोट होने के कारण हीट बाहर नहीं निकल पाती है। जिससे आग लग सकता है।
फोन में टाइट कवर लगाने से बचें
अगर आपके फोन में भी ज्यादा टाइट कवर लगा है तो आप सावधान हो जाएं। क्योंकि इससे फोन से बाहर निकलने वाली हीट बाहर नहीं निकल पाती है। वहीं अगर आपने कवर में नोट रखा है। तो उस हीट का प्रभाव उसपर भी दिखेगा। जिस वजह से फोन में आग लग जाती है। यही वजह है कि लोग कहते है कि फोन में टाइट कवर का इस्तेमाल नहीं करें।